
काशीपुर : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव जितेन्द्र सरस्वती ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है। अवैध खनन माफियाओं का बोलबाला पूरे प्रदेश में तांडव कर रहा है, पीसीसी सचिव सरस्वती ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए तंज कसा कसा की मुख्यमंत्री जी की नाक के नीचे कई अधिकारी खुलेआम माफियाओं और तस्करों को संरक्षण दे रहे हैं। प्रदेश की महिला शक्ति भी आज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है । बहन अंकिता भंडारी हत्याकांड को भाजपा सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। यह दुर्भाग्य का विषय है, कि जंतर-मंतर पर धरने देने वाली महिला पहलवानों के द्वारा जब गंगा में अपने में मेडल को प्रवाहित करने के लिए आना पड़ा तो उत्तराखंड सरकार का कोई भी मंत्री, अधिकारी यहां तक कि पुलिस विभाग के अधिकारी तक भी उपस्थित नहीं थे। ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा के शासनकाल में नौकरशाही बेलगाम हो गई है। जब कोई फिल्म स्टार उत्तराखंड आता है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री जी उनके साथ फोटो खिंचवाने में गौरव महसूस करते हैं। वहीं दूसरी ओर जब अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान अपने मैडल को गंगा में प्रवाहित करने के लिए आती हैं, तो कोई भी जिम्मेदार अधिकारी वहां उपस्थित नहीं होता। आखिर क्यों ? भाजपा बताएं कि राज्य सरकार का बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, खनन माफिया, अघोषित विद्युत कटौती, बेरोजगारी जैसे विषय पर आखिर एजेंडा क्या है? कांग्रेस भाजपा की हठधर्मिता और तानाशाही के खिलाफ सदन से सड़क तक विरोध करती रहेगी।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन