
काशीपुर।(आरिफ खान की रिपोर्ट)यौन शोषण के मामले में यूपी से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग कर रही अंतरराष्ट्रीय पहलवानों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद मोदी सरकार पर विपक्ष का हमला तेज हो गया है।महिला कांग्रेस काशीपुर महानगर अध्यक्ष पूजा सिंह ने इसको लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। पूजा सिंह ने कहा है कि अहंकारी भाजपा सरकार बूटों तले निमर्मता से महिला खिलाड़ियों की आवाज रौंद रही है।
पुलिस द्वारा खिलाड़ियों को बलपूर्वक हिरासत में लिए जाने के बाद मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
पूजा सिंह ने कहा है कि खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं। उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है। भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है। ये एकदम गलत है। पूरा देश सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है।वहीं पूजा सिंह ने कहा है कि एक तरफ लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर का उद्घाटन। दूसरी तरफ लोकतंत्र का समापन। नई संसद बनी तानाशाह का दरबार।भारत की शान हमारी पहलवान बेटियां चींख-चींख कर कह रही हैं “देश की बेटियों का यही सम्मान है।”
बस दिन-रात सिर्फ अपना गुणगान करते
पुलिसिया कार्रवाई के दौरान आज तिरंगा जमीन में गिरने की घटना पर भी पूजा सिहं ने मोदी सरकार को घेरा। पूजा सिंह ने कहा कि भारत का तिरंगा जमीन पर गिरा है उसके बगल में जूता है और ये सबकुछ हुआ नरेंद्र मोदी की पुलिस के सामने। मोदी जी न तिरंगे का सम्मान कर सकें न बेटियों का, बस दिन-रात सिर्फ अपना गुणगान करते हैं।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!