January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

द एलीट क्लब ने किया रोजा इफ्तार का कार्यक्रम

काशीपुर/पुराना ढेला पुल स्थित असमी पैलेस में द एलीट क्लब द्वारा रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया प्रेस को यह जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष नदीम अख़तर अंसारी व महासचिव मिर्ज़ा नदीम बेग ने बताया की रोजा इफ्तार के बाद शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन सलामी ने नमाज अदा कराई नमाज में दुआ करते हुए रोजेदारो ने देश व प्रदेश की खुशहाली के लिए अमन चैन की दुआ मांगी,मुल्क में अमो अमान बना रहे,हमारा मुल्क दुनिया में अपना नाम रोशन करें।
रोजा इफ्तार कार्यक्रम में शिरकत करने वालों में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सदस्य डॉ.मौ.हसन,नूरी,मौ आसिम(असमी पैलेस ऑनर)जफर मुन्ना,मौ.आरिफ खान,क्लब के उपाध्यक्ष रोहित चौधरी,कोषाध्यक्ष नौशाद अली,सचिव मोनिश आशि मौ.फैसल,नदीम मंसूरी, कानूनी सलाहकार शहजाद राय,नूरमोहम्मद,नदीम अंसारी नौशाद कार्यक्रम सयोजक जामिन सैफी,(नोनी)मेहराज मास्टर,मोनू सिद्दीकी,नौशाद हुसैन,मौ शोएब,राशीद अन्सारी,दानिश चौधरी,फारूक खान,अली जान,डॉ.एम.ए राहुल, साहिब सकलान,शहजाद अन्सारी, आदि लोग मौजूद थे