January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने 59 कलर स्टूडियो प्रतिष्ठान का किया उद्घाटन,काशीपुर पहुँचे

काशीपुर।उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं बाजपुर विधायक यशपाल आर्य ने देश व प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इसे पूरी तरह जनविरोधी बताया है। यहां मानपुर रोड स्थित 59 कलर स्टूडियो मॉडलर किचन वार्डरोबस एंड इंटीरियर्स प्रतिष्ठान का उद्घाटन करने आए यशपाल आर्य ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि देशभर में बढ़ती मंहगाई के साथ ही उत्तराखंड में जमीनों के सर्किल रेट में बेतहाशा बढ़ोत्तरी से जहां आमजन का अपना घर बनाने का सपना चूर हो रहा है, वहीं बिजली दरों में अप्रत्याशित वृद्धि ने कारोबारियों को हलकान कर दिया है। समय-समय पर रसोई गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा कर भाजपा सरकार ने महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि भाजपा राज में ब्लैंडर (शराब) सस्ती और सिलेंडर मंहगा है। रोजगार न होने युवा बुरी तरह परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को कांग्रेस प्रमुखता से विधानसभा में उठा रही है। साथ ही जनता की आवाज बनकर प्रदेश की हर विधानसभा में संघर्षरत है। नेता प्रतिपक्ष ने दो टूक कहा कि जनविरोधी नीतियों व सोच के चलते भाजपा से देश व प्रदेश की जनता का मोह भंग हो रहा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस आगामी निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। इस हेतु उम्मीदवारों का चयन बेहद सोच-समझकर किया जायेगा। श्री आर्य ने दावा किया कि निश्चित ही निकाय चुनाव में कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी। इस दौरान पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र चंद बाबा, संदीप सहगल, अरुण चौहान, डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, हरीश एडवोकेट ,आशीष अरोरा बॉबी,अलका पाल, इंदु मान, जितेंद्र सरस्वती, मुशर्रफ हुसैन ,त्रिलोक अधिकारी ,महेंद्र सिंह बेदी ,सुभाष पाल , आदि मौजूद रहे।