काशीपुर : कुन्डा पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्धारा जनपद में अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान आपरेशन क्रेक डाउन एवं वारण्टियों ,संदिग्धों की धरपकड़ व अवैध मादक पदार्थो की अवैध तस्करी रोकथाम हेतू चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक, काशीपुर व पुलिस उपाधीक्षक काशीपुर के निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा दिनांक 03/04/23 को अभियुक्त मौ0 शारूख पुत्र मौ0 शाकिर निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी खालिक कालौनी बांसफोड़ान थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष 2.04 किलो ग्राम गांजा के साथ पुराना ढेला पुल काशीपुर मुरादाबाद रोड चौकी मण्डी के पास थाना कुण्डा से गिरफ्तार किया गया है । उ0नि0 मनोहर चन्द चौकी प्रभारी मण्डी की फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्त मौ0 शारूख पुत्र मौ0 शाकिर उपरोक्त के विरूद्व थाना कुण्डा पर मु0 FIR NO 80/23 धारा 8/20/60 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । उपरोक्त अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- मौ0 शारूख पुत्र मौ0 शाकिर निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी खालिक कालौनी बांसफोड़ान थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-SHO दिनेश सिंह फर्त्याल
1-उ0नि0 मनोहर चन्द
2-कानि0 284 नरेश चौहान
3-कानि0 1150 कैलाश काला
बरामद माल
1- 2.04 किलो ग्राम अवैध गांजा मय परिवहन में प्रयुक्त मो0सा0 बरामद होना ।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी