January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

काशीपुर कांग्रेस नगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन को पार्टी के पद से निष्कासित करने की मांग:ओमपाल सिंह

कांग्रेसी नेता ओमपाल सिंह चौहान

विगत नगर निगम चुनावों में भी पार्टी प्रत्याशी मुक्ता सिंह का माहौल खराब करने के नाम पर मुशर्रफ हुसैन के ऊपर पैसे लेकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा। एवं कई पार्टी पार्षदों ने चुनाव में मुशर्रफ हुसैन के द्वारा पैसे मांगे जाने की शिकायत तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से की थ।,बोले:ओमपाल सिंह चौहान

काशीपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सुलग रही चिंगारी अब काशीपुर में पहुंच चुकी है । इसी कड़ी में काशीपुर के कांग्रेस संगठन के अध्यक्ष का विरोध शुरू हो गया है। किसान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओमपाल सिंह चौहान ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को भेजे पत्र में महानगर के नवनियुक्त अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन की नियुक्ति पर कड़ा विरोध जताते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने काशीपुर विधानसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवार का खुला विरोध कर बगावत की हो तथा भितरघात कर पार्टी विधायक पद के उम्मीदवार एनसी बाबा को हराने का काम किया हो ऐसे व्यक्ति को नगर की कमान सौंपना कांग्रेसियों का घोर अपमान है ।कांग्रेस नेता चौहान ने कहा कि नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष की समाज और पार्टी में छवि धूमिल है। और वह स्वार्थ की राजनीति करने के माहिर हैं। तथा एक वर्ग विशेष को लेकर विवादित टिप्पणी कर नगर की फिजा खराब करने का प्रयास करते रहे हैं। जिससे नगर क्षेत्र में कांग्रेस का कार्यकर्ता पार्टी को अलविदा करने पर मजबूर हो रहा है। श्री सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष से नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष पद से मुशर्रफ हुसैन को पार्टी हित में तत्काल हटाने की मांग की है। विगत नगर निगम चुनावों में भी पार्टी प्रत्याशी मुक्ता सिंह का माहौल खराब करने के नाम पर मुशर्रफ हुसैन के ऊपर पैसे लेकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा। एवं कई पार्टी पार्षदों ने चुनाव में मुशर्रफ हुसैन के द्वारा पैसे मांगे जाने की शिकायत तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से की थी।, कांग्रेसी नेता ओमपाल सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष से शिकायत की है अब देखने वाली बात होगी इस शिकायत को संज्ञान में लेकर प्रदेश अध्यक्ष क्या फैसला लेते हैं ये अब आने वाला समय ही बताएगा

काशीपुर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन

एक वर्ग विशेष को लेकर विवादित टिप्पणी कर नगर की फिजा खराब करने का प्रयास करते रहे हैं बोले: ओमपाल सिंह चौहान