
काशीपुर/ मौहल्ला अल्ली खाँ स्थित नगर की मशहूर दरगाह हजरत रहमत शाह बाबा के आस्ताने पर धूम-धाम से दरगाह कमेटी की जानिब से रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया।
प्रेस को यह जानकारी देते हुए कमेटी के सदर सरताज हुसैन व सेक्रेटरी समर खान ने बताया की दरगाह पर जायरीनो ने देश व प्रदेश खुशहाली के लिए अमन चैन की दुआ मांगी, मुल्क में अमो अमान बना रहे,हमारा मुल्क दुनिया में अपना नाम रोशन करें।
उन्होंने बताया की मज़ार पर हर वर्ष हज़ारो की तादाद में दूर दूर के इलाको से जायरीन रोजा इफ्तार में शिरकत कर,दरगाह पर अपनी मन्नत मांगते हे और बाबा की मज़ार पर चादर और फूल पेश करते हे !दरबार में रोजा इफ्तार कार्यक्रम में शिरकत करने वालों में कमेटी के सरपरस्त व पूर्व पालिका अध्यक्ष शमशुद्दीन,अज्जू खां,रफी ख़ान,उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सदस्य डॉ.मौ.हसन नूरी,मुशर्रफ हुसैन,पार्षद नौशाद हुसैन वरिष्ठ समाजसेवी आसिफ रजा,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जफर मुन्ना,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सैय्यद माजिद अली,नदीम मंसूरी,पप्पू खान एडवोकेट,अज़ीम खान,रईस ख़ान,मौ.फारुख सलमानी,मौ.आरिफ खान,शाहजाद रॉय एडवोकेट,मौ.बख्श उर्फ लल्ला,पार्षद इसरार अहमद आशि सिद्दीकी,मेहराज मास्टर जी,रियाज अख्तर,फहीम चौधरी, रिजवान चौधरी,फईम खान,मोनू सिद्दीकी,अजहर कस्सार,नजर चौधरी,सईद चौधरी, निसार माहिगिर,शब्बू महिगिर,रहीस सिद्दीकी, नूर अफजल,रूप से शामिल रहे

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन