January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

पूर्व सांसद डॉ.महेंद्र पाल बने उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष

नैनीताल,18 मार्च2023( आरिफ खान की रिपोर्ट) नैनीताल लोकसभा के पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. महेंद्र पाल उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष एवं कुलदीप सिंह उपाध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं।

शनिवार को हुई उत्तराखंड बार काउंसिल की मतदान प्रक्रिया में बार काउंसिल के मतदान के लिए कार्यकारिणी के 20 सदस्य एवं 21वें सदस्य के रूप में महाधिवक्ता अर्ह थे। इनमें से अध्यक्ष पद पर डॉ. पाल को 11 व योगेंद्र तोमर को 9 तथा उपाध्यक्ष पद पर कुलदीप सिंह को 12 व मुनफैद अली को 9 मत मिले।

इनके अलावा पंजीकरण समिति में राकेश गुप्ता, नंदन सिंह कन्याल व रंजन सोलंकी, अनुशासन समिति में प्रभात चौधरी, राकेश गुप्ता, सुखपाल सिंह व राजवीर बिष्ट, रोल समिति में अनिल पंडित, सुरेंद्र पुंडीर, राकेश गुप्ता, नंदन कन्याल व देवेंद्र शर्मा, उत्तराखंड अधिवक्ता कल्याणकारी निधि न्यासी समिति में सुरेंद्र पुंडीर, राकेश गुप्ता व राजवीर बिष्ट, स्टेब्लिशमेंट फंड फॉर एक्सीडेंट एंड डेथ क्लेम समिति में प्रभात चौधरी, सुरेंद्र पुंडीर, राकेश गुप्ता व अनिल पंडित, नियम समिति में प्रभात चौधरी व नंदन सिंह कन्याल, अधिवक्ता हितकारी समिति में नंदन सिंह कन्याल, देवेंद्र कुमार शर्मा, प्रभात कुमार चौधरी, अनिल पंडित व अर्जुन भंडारी, कानूनी सहायता समिति में अनिल पंडित, राकेश गुप्ता, सुरेंद्र पुंडीर, अर्जुन भंडारी व प्रभात चौधरी निर्वाचित घोषित हुए हैं। सभी अधिवक्ताओं ने निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी है।