काशीपुर- उपायुक्त खाद्य विपिन कुमार द्वारा राजकीय खाद्यान्न गोदाम काशीपुर का औचक निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण पर उपायुक्त खाद्य द्वारा डोर स्टेप डिलीवरी हेतु नियुक्त ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए 20 मार्च तक सभी वाहनों पर जीपीएस ट्रैकर लगाने के निर्देश व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आशुतोष भट्ट व वरिष्ठ विपणन अधिकारी श्रीमती नीतू डोभाल को निर्देश दिए कि वाहनों की सख्ती से जी.पी.एस ट्रैकिंग की जाए जिससे कि राशन वितरण में पारदर्शिता लाई जा सके। उपायुक्त खाद्य द्वारा गोदाम प्रभारी वरिष्ठ/ विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आगामी माह अप्रैल का खाद्यान्न प्रत्येक दशा में 23 से 31 मार्च तक उठान कर विक्रेताओं को वितरित कर लिया जाए जिससे कि विक्रेताओं द्वारा 1 अप्रैल से कार्ड धारकों में राशन का वितरण शुरू किया जा सके ।उनके द्वारा ढिलाई बरतने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी