जी हाँ कभी कभी हमें कुछ जगह के नाम विदेशी प्रतीत होते हैं लेकिन सच तो ये होता है कि ये हमारे पास ही स्थित होते हैं। ऐसे ही उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर शहर में मुरादाबाद मार्ग पर स्थित एक चौराहा है जिसका नाम यूट्रीक्स फाउंडेशन चौक (Youtreex Foundation Chowk) है। यह नाम एक NGO संस्था के नाम पर रखा गया है। ये संस्था भारत में गरीब बच्चों की मदद करती है। ये संस्था एक कविता मंच भी चलाती है।
More Stories
काशीपुर में परिवर्तन की बयार: कांग्रेस के संदीप सहगल की तरफ झुकी जनता, भाजपा के झूठे वादों को नकारा
किला वार्ड 29 में ‘बस’ पर सवार मेहराज जहां, दिखा दमदार प्रचार का जुनून
विजयनगर में ‘परिवर्तन की बयार’, रिजवान अहमद के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब!