जी हाँ कभी कभी हमें कुछ जगह के नाम विदेशी प्रतीत होते हैं लेकिन सच तो ये होता है कि ये हमारे पास ही स्थित होते हैं। ऐसे ही उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर शहर में मुरादाबाद मार्ग पर स्थित एक चौराहा है जिसका नाम यूट्रीक्स फाउंडेशन चौक (Youtreex Foundation Chowk) है। यह नाम एक NGO संस्था के नाम पर रखा गया है। ये संस्था भारत में गरीब बच्चों की मदद करती है। ये संस्था एक कविता मंच भी चलाती है।
More Stories
ठग विकास गुप्ता का खेल हो गया फेल
दरगाह कलियर में इंद्रेश कुमार के लिए दुआ, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी ने चढ़ाई चादर!”
नगर निगम पार्षद के भाई की शाही शादी: वलीमा में दिखी रौनक, शहर के गणमान्य हुए शामिल