
काशीपुर (आरिफ खान) खड़कपुर देवी पूरा में होली में डीजे पर डांस के दौरान विवाद में एक युवक की हत्या थाना आईटीआई के क्षेत्र खड़कपुर देवीपुरा में कुछ युवक होली पर्व पर डीजे पर डांस कर रहे थे कि इसी दौरान उनका आपस मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि एक पक्ष के चार पाँच युवकों ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसमें एक युवक नरेश के सर पर चोट लगने से वह गिर पड़ा जबकि कई अन्य युवक घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायल नरेश को तत्काल उपचार के लिये पहले राजकीय चिकित्सालय काशीपुर ले जाया गया जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर उसे मुरादाबाद ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सीओ वंदना वर्मा भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गई। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है एक युवक को हिरासत में ले लिया गया है। बाकी आरोपी युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!
पुष्कर की चाल, विरोधियों बेहाल, नामांकन की एक चाल ने बिछी बिसात पलट दी!
उत्तराखंड में ‘धामी युग’ का आगाज़,त्रिवेंद्र को पछाड़ा, तिवारी के करीब पहुंचे!