(आरिफ खान की रिपोर्ट) उत्तराखण्ड चुनाव 2022 : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोर पकड़ चुका है। हालांकि अभी भाजपा-कांग्रेस ने टिकट फाइनल नहीं किए हैं, लेकिन दावेदारों की अपनी तैयारी पूरी है। इस चुनाव में संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत सातवीं बार और पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल छठीं बार मैदान में उतरने को तैयार हैं।
राजनीति के अतीत को देखें तो उत्तराखंड से जुड़े तीन ऐसे दिग्गज नेता ऐसे भी हैं जिनका रिकार्ड इस बार भी कोई तोड़ नहीं पाएगा। पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री गुलाब सिंह और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर ऐसे नेता हैं जो उप्र से लेकर उत्तराखंड बनने तक आठ-आठ बार विधायक बन चुके हैं। 2022 की सरकार में शामिल होने वाला कोई भी पुराना विधायक इनकी बराबरी नहीं कर पाएगा।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे स्व. एनडी तिवारी केंद्र में मंत्री का जिम्मा भी निभा चुके हैं। 1951 से 2002 तक वह अलग-अलग जगहों से आठ बार विधायक रहे। नैनीताल, हल्द्वानी, काशीपुर, रामनगर विधानसभा का उन्होंने प्रतिनिधित्व किया। वहीं, भाजपा के टिकट पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. हरबंस कपूर ने देहरादून कैंट को 1989 से अपने साथ-साथ पार्टी का भी मजबूत गढ़ बना दिया था। वह आठ बार यहां से विधायक रहे हैं। उन्होंने अंतिम चुनाव 2017 में जीता था। हाल में उनका निधन हुआ है।
वहीं, बड़े कांग्रेसी नेताओं में शामिल गुलाब सिंह ने 1951 से लेकर 1989 तक आठ बार विधायकी का चुनाव जीता। चकराता के अलावा मसूरी से भी उन्होंने कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया। 1985 के विधानसभा चुनाव में निर्विरोध चुनकर आने वाले गुलाब सिंह एकमात्र विधायक थे। खास बात यह है कि आजादी के बाद से चकराता क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहा है। वरिष्ठ नेता गुलाब सिंह के बाद उनके बेटे प्रीतम सिंह भी अब तक पांच बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं। प्रीतम वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष है।
इधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता बंशीधर भगत ने अब तक नैनीताल, हल्द्वानी व कालाढूंगी सीट का प्रतिनिधित्व किया है। उप्र के दौर में भी पर्वतीय विकास मंत्री रहे भगत इस बार भी कालाढूंगी से प्रमुख दावेदार हैं। जबकि पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट सीट का प्रतिनिधित्व 1996 से ही बिशन सिंह चुफाल के पास है।
More Stories
उत्तराखण्ड मे एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज,किस प्रत्यार्शी को जनता का मिल रहा है समर्थन,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
तो क्या इस बार भाजपा राम पर जताएगी भरोसा
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की ‘सिंघम एक्शन’ से तराई में अवैध कच्ची शराब की भट्टियों पर पुलिस का कहर बनकर टूटा