January 18, 2025

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाए जाने के विरोध करते हुए अधिवक्ताओं व बसपा कार्यकर्ताओं ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

काशीपुर।(आरिफ खान)जमीन के सर्किल रेटों में अत्यधिक वृद्धि से आक्रोशित अधिवक्ताओं व बसपा ने रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इधर, बसपा ने अधिवक्ताओं के आंदोलन को समर्थन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने 210 एलआर एक्ट के मामलों को एसडीएम कोर्ट में वापस भेजने और सर्किल रेट कम होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।

बसपा महानगर अध्यक्ष डॉ.एम ए राहुल कार्यकर्ताओं के साथ रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे। अधिवक्ताओं के आंदोलन को समर्थन देते हुए उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के समर्थन में सड़कों पर भी उतरना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे। यह लड़ाई अधिवक्ताओं की नहीं बल्कि आम जनता की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जमीनों को लेकर सरकार द्वारा कभी जिला प्राधिकरण, कभी नक्शा और अब सर्किल दरों में अत्यधिक वृद्धि की गई है। इस दौरान उन्होंने जमीनों का सर्किल रेट कम करने की मांग और अधिवक्ताओं की अन्य मांगों का भी समर्थन किया। इस दौरान बार एसोसिएशन कोषाध्यक्ष सनत पैगिया ने कहा कि डीएम को तुरंत 210 एलआर एक्ट के वाद एसडीएम न्यायालय को वापस कर देने चाहिए। यहां ताजबर अब्बास नकवी, उप सचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष सनत पैगिया, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी,पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश वसीम मंसूरी एडवोकेट,लोकसभा प्रभारी सतपाल सिंह, महासचिव आफताब आलम, सचिव, गौरव गौरव जाटव कोषाध्यक्ष,कमर अब्बास संगठन मंत्री,साहिब सकलानी प्रचार मंत्री अनिल कुमार,आदि मौजूद थे