January 11, 2026

किच्छा विधानसभा मे सिरौली को अलग नगर पंचायत बनाने की कार्रवाई जल्द होगी: शुक्ला

किच्छा।भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक ने कहा सिरौलीकला को अलग नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में वार्ता की है। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री से किच्छा विधानसभा क्षेत्र से जुड़े तमाम जनहितैषी मुद्दों और समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा की। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बताया उन्होंने देहरादून में सीएम से सिरौलीकला को अलग नगर पंचायत का दर्जा देने, एम्स के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने, निर्माणाधीन हाईटेक बस अड्डे का निर्माण तय समय सीमा में पूरा कराने, अटरिया सिडकुल से आनंदपुर तक मार्ग का चौड़ीकरण कराने और ग्राम नजीमाबाद को राजस्व ग्राम का दर्जा देने के मुद्दे पर की। कहा बिना किसी भेदभाव के भाजपा सरकार जनहित के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा सिरौलीकला को भी अलग नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed