काशीपुर।मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में आज ड्रैगन मार्शल आर्ट एकेडमी के द्वारा इंटरनेशनल सोतोकाता कराटे फेडरेशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वधान में बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं उत्तराखंड एथलेटिक्स सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी को एकेडमी के सचिव सेसई यतेंद्र कुमार ने बुके देकर स्वागत किया
विजेंद्र चौधरी ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि मार्शल आर्ट एक आत्मरक्षा के लिए महत्वपूर्ण खेल है इस खेल को सीखने के बाद बालक बालिकाएं अपनी रक्षा स्वयं कर सकते हैं उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका मार्गदर्शन किया उन्होंने सभी अभिभावकों से यह भी आग्रह किया है कि आजकल के माहौल में सभी बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने चाहिए इस मौके पर उत्तराखंड के महासचिव से सेसई यतेंद्र कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की परीक्षा में प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि विजेंद्र चौधरी द्वारा येलो बेल्ट आयरन,अरब, अरहान स्तुति,याशिका, ताशी,उवेद, अथर्व,राधिका,अब्दुल्ला, अरसालान,ग्रीन बेल्ट अब्दुल रहमान,तौफीद तमजीद, अरीबा, हमजा, अब्दुल्लाह कबीर खान ने ऑरेंज बेल्ट सेकंड काता कंपटीशन जीत हासिल की,यारी, ब्लू वेलट,नवल पांडे,हर्षित कुमार, अभिनव,को ब्लू वेलट प्रदान की गई इस मौके पर स्कूल के एमडी डॉक्टर गौरव गर्ग एवं मुरादाबाद से आए कराटे कोच सेसई मोहम्मद नासिर, महिला कराटे कोच इंफरा एवं अभिभावक साहित सेसई संयोजक एवं सचिव यतेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे
More Stories
उत्तराखण्ड मे एक बार फिर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज,किस प्रत्यार्शी को जनता का मिल रहा है समर्थन,जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
तो क्या इस बार भाजपा राम पर जताएगी भरोसा
एसएसपी मणिकांत मिश्रा की ‘सिंघम एक्शन’ से तराई में अवैध कच्ची शराब की भट्टियों पर पुलिस का कहर बनकर टूटा