November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

छात्रों पर लाठीचार्ज से गरमाई प्रदेश की सियासत,छात्रों पर लाठीचार्ज शर्मनाक एवं घोर निंदनीय:अनुपम शर्मा

देहरादून उत्तराखंड में भर्तियों में धांधली के विरोध में सड़क पर विरोध कर रहे छात्रों के साथ पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया यूकेपीएससी और यूके एसएससी परीक्षा आयोग में सुधार की मांग को लेकर गांधी पार्क में बेरोजगार संघ के साथ आंदोलन कर रहे थे इस प्रदर्शन के दौरान बेरोजगार संघ और उम्मीदवारों की पुलिस के साथ तीखी बहस हुई जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को बलपूर्वक छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया इस मामले को लेकर एआईआईसी सदस्य व काँग्रेस प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा ने भी बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सरकार को घेरा है. अनुपम शर्मा ने कहा बड़ी दुख की बात है. जो बच्चे एक ऐसा तंत्र और ऐसी व्यवस्था मांग रहे हैं कि वो अपनी योग्यता का स्वच्छ निर्धारण करवा सकें. एक निष्पक्ष परीक्षा तंत्र मांग रहे हैं, उन पर निर्मम लाठीचार्ज किया जा रहा है.
अनुपम शर्मा ने कहा राज्य में हालात बद से बदतर बने हुए हैं. छात्रों का गुस्सा अगर आज सड़कों पर फूटा है तो सरकार को यह समझना होगा कि इन छात्रों के ऊपर क्या बीत रही है? बीजेपी लाख कांग्रेस पर आरोप लगा ले कि यह पत्थरबाजी कांग्रेस के कहने पर या कांग्रेस के लोगों ने की है, लेकिन हकीकत यही है कि आज उत्तराखंड का बेरोजगार युवा अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है. मौजूदा सरकार सिर्फ गाल बजाने के अलावा और कोई दूसरा काम नहीं कर रही है.अपने रोजगार के लिए हक की आवाज बुलंद करने वाले बेगुनाह छात्रों पर पुलिस द्वारा हिंसक प्रहार.शर्मनाक एवं घोर निंदनीय है। भाजपा सरकार में छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है, वो भाजपा के ऐतिहासिक पतन का कारण बनेगा।