काशीपुर(आरिफ खान)पुलिस ने गन्ने के खेत से प्रतिबंधित मांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ढेला नदी के पास गन्ने के खेत में कुछ लोग प्रतिबंधित मांस के साथ हैं। जिस पर पुलिस ने गो संरक्षण स्क्वायड टीम के साथ बताए स्थान पर छापा मारा तो मौके पर मौजूद चार व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगे।जिसमें से पुलिस ने घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया।
वहीं, दो व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहे। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम फरीदपुर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद, यूपी निवासी सहीम व शईद अहमद बताया। साथ ही ग्राम गुलड़िया निवासी नूर हसन और साहिद भाग गए। मौके से पुलिस ने करीब 150 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस व औजार बरामद किए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल महेश रोकली, गो संरक्षण स्क्वायड टीम के हेड कांस्टेबल ईश्वर दत्त शर्मा व कुंदन खन्ना, कुलदीप आर्य, संजय कुमार, जीवन कुमार, दीप कुमार शामिल रहे।
More Stories
महुआखेड़ागंज: रिजवान अहमद एडवोकेट को मिल रहा है खुला समर्थन
काशीपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुःख
धामी सरकार से साढ़े 11 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा, कम बिजली खर्च करने वालों को 50% सब्सिडी देगी