
आरिफ खान की रिपोर्ट
काशीपुर-नशे के कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए काशीपुर पुलिस, एसओजी और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। दढ़ियाल रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट से 18 पेटियों में रखे 43,950 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। बरामद खेप की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 32 लाख रुपये आंकी गई है। इस सनसनीखेज कार्रवाई का खुलासा मंगलवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा और एएसपी स्वप्न किशोर सिंह ने संयुक्त रूप से किया।एसएसपी ने बताया कि बीते सोमवार देर शाम पुलिस और एसओजी टीम एनडीपीएस एक्ट के वांछित आरोपी रिपुल चौहान निवासी ग्राम नजीमपुर नजीबाबाद (हाल निवासी कविनगर काशीपुर) की तलाश में दढ़ियाल रोड क्षेत्र में गश्त कर रही थी।
इस दौरान सूचना मिली कि रिपुल चौहान के द्वारा अवैध रूप से नशे के इंजेक्शन बेचने के लिए मंगवाई गई खेप सेफ एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट, दढ़ियाल रोड, निकट मारिया स्कूल, टांडा उज्जैन में रखी है। बताया गया कि उसके साथी दीपक ठाकुर के पहले ही पकड़े जाने के बाद रिपुल फरार हो गया, जिससे ट्रांसपोर्ट में उसका माल वहीं पड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम सेफ एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट पहुंची और वहां ब्रांच हेड पवन कुमार से पूछताछ की। पवन कुमार ने बताया कि यह माल जालंधर ब्रांच से बुक होकर सेफ एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट काशीपुर में रिसीव हुआ था। जांच के दौरान ट्रांसपोर्ट परिसर से 18 पेटियां बरामद की गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार को सूचना दी। सूचना पर नीरज कुमार और औषधि निरीक्षक निधि शर्मा मौके पर पहुंचे। पेटियों को खोलकर जांच की गई, जिसमें 43,950 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए। औषधि विभाग के अनुसार इन इंजेक्शनों की बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ 32 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने फरार आरोपी रिपुल चौहान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाएगा।कार्रवाई के दौरान सीओ दीपक सिंह, कोतवाल हरेन्द्र चौधरी,एसएसआई केसी आर्य, एसओजी प्रभारी सुनील सुतेड़ी, एसआई हेमचंद्र तिवारी, बासफोड़ान चौकी प्रभारी मनोज सिंह धौनी, गिरीश चंद्र आदि रहे।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन
काशीपुर-चकबंदी कार्यालय में अव्यवस्था की खोली पोल,अली अनवर का बड़ा एक्शन,शिकायत सीधे CM पोर्टल पर