December 21, 2025

मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।

आरिफ खान की रिपोर्ट

कुमाऊँ उदय 2025: अमर उजाला के मंच पर सामाजिक सेवा के लिए आनंद कुमार को मिला सम्मान

काशीपुर/नैनीताल,,अमर उजाला समूह की ओर से आयोजित “कुमाऊँ उदय 2025” कार्यक्रम के दौरान समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली संस्था “माँ बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था” के अध्यक्ष आनंद कुमार को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंच से अमर उजाला की ओर से संस्था के अध्यक्ष आनंद कुमार को स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई, जो उनके द्वारा निर्धन एवं जरूरतमंद कन्याओं के सामूहिक विवाह जैसे सामाजिक कार्यों के लिए दी गई।

यह स्पष्ट किया जाना आवश्यक है कि यह सम्मान अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदान किया गया स्मृति-चिह्न है, न कि सरकारी स्तर पर जारी कोई औपचारिक सम्मान पत्र या सरकारी प्रशस्ति।
आमतौर पर सरकारी सम्मान की प्रक्रिया में सरकारी पत्र, अधिसूचना या आधिकारिक प्रमाण दिया जाता है, जो इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक संगठन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य कर रहे हैं।
संस्था के अध्यक्ष आनंद कुमार ने इस अवसर पर कहा कि वे भविष्य में भी इसी ऊर्जा और समर्पण के साथ समाज सेवा करते रहेंगे।

नोट (फैक्ट क्लैरिफिकेशन):

👉 यह सम्मान अमर उजाला के सामाजिक कार्यक्रम के अंतर्गत दिया गया स्मृति-चिह्न है।
👉 इसे मुख्यमंत्री द्वारा व्यक्तिगत या सरकारी सम्मान के रूप में प्रस्तुत करना तथ्यात्मक रूप से सही नहीं होगा।