December 21, 2025

मीट प्रकरण…फरार भाजपा नेता स्कूटी से पहुंचे कोतवाली आत्मसमर्पण करने, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

आरिफ खान की रिपोर्ट

रामनगर में मॉब लिंचिंग के मुख्य आरोपी भाजपा नेता मदन जोशी ने कोतवाली में आत्मसर्मपण कर दिया। उन्होंने नाट्यकीय अंदाज में आत्मसर्मपण किया, जबकि पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए तैनात थी। कोतवाल ने बताया कि उनका मेडिकल कराया जाएगा और बाद में कोर्ट में पेश किया जाएगा।

रामनगर। मॉब लिंचिंग के मुख्य आरोपी बनाए मदन जोशी ने कोतवाली रामनगर में आत्मसर्मपण कर लिया है। वह नाट्यकीय अंदाज में कोतवाली पहुंचे। बीते सोमवार को उनके समर्थकों ने भाजपा नेता मदन जोशी के कोतवाली में आत्मसमर्पण की बात की थी। मंगलवार को शहर व गांव में कई जगहों पर मदन को पकड़ने के लिए पुलिस तैनात थी। मदन स्कूटी से कोतवाल पहुंच गए। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि मदन का मेडिकल कराया जा रहा है। उसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मांस वाहन को रोकने और वाहन चालक से मारपीट के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता मदन जोशी समेत पांच नामजद व 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया था। आज भाजपा नेता कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया।

भाजपा नेता की गिरफ्तारी को लेकर विधायक समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे।

23 अक्तूबर को मांस वाहन को रोकने और वाहन चालक से मारपीट के मामले में पुलिस ने वाहन चालक की पत्नी की तहरीर पर भाजपा नेता मदन जोशी समेत पांच नामजद व 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस लंबे से भाजपा नेता की गिरफ़्तारी के प्रयास कर रहे थी।

वहीं सोमवार को भाजपा नेता की हाई कोर्ट से ज़मानत याचिका ख़ारिज होने के बाद मंगलवार सुबह मदन जोशी ने समर्पण के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड की। जिसके कुछ देर बाद बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक कोतवाली पहुंच गए।