



आरिफ खान की रिपोर्ट
देहरादून–16 आईपीएस और आठ पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। वहीं, पुलिस मुख्यालय में तैनात आला आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है।
गृह विभाग ने सोमवार को 16 आईपीएस और आठ पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें चार जिलों के पुलिस कप्तान बदले हैं। आईपीएस मंजूनाथ टीसी को नैनीताल और आईपीएस सर्वेश पंवार को पौड़ी गढ़वाल का एसएसपी बनाया गया है। इनके साथ ही पुलिस मुख्यालय में तैनात आला आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है।
एडीजी डॉ. पीवीके प्रसाद से निदेशक अभियोजन की जिम्मेदारी हटा दी गई है। अब यह जिम्मेदारी एडीजी एपी अंशुमान देखेंगे। प्रसाद कमांडेंट जनरल होमगार्ड के ही चार्ज पर रहेंगे। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजी को कारागार के साथ अब एडीजी इंटेलीजेंस एंड सिक्योरिटी की जिम्मेदारी दी गई है। अभिनव पहले भी इस पद पर सेवाएं दे चुके हैं। एडीजी एपी अंशुमान से इंटेलीजेंस का चार्ज हटाया गया है।
एडीजी अमित कुमार सिन्हा से जो कि डायरेक्टर फोरेंसिक, विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण की जिम्मेदारी शासन में देख रहे थे। उनसे निदेशक फोरेंसिक हटा लिया गया है। आईजी विम्मी सचदेवा से मानवाधिकार का चार्ज हटाया गया है। आईजी मुख्यालय की जिम्मेदारी उन पर यथावत बनी रहेगी। आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे से कानून व्यवस्था का चार्ज हटाकर अब निदेशक फोरेंसिक की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ-साथ उनके पास आईजी साइबर, एसटीएफ और एएनटीएफ का चार्ज भी रहेगा।
आईजी अनंत शंकर ताकवाले को ट्रेनिंग के साथ अब आईजी मानवाधिकार की जिम्मेदारी दी गई है। आईजी सुनील कुमार मीणा को अब कानून व्यवस्था और जीआरपी का चार्ज दिया गया है। एसएसपी नैनीताल रहे प्रह्लाद नारायण को एसपी विजिलेंस मुख्यालय बनाया गया है। उनके स्थान पर अब एसएसपी मंजूनाथ टीसी नैनीताल जिला कप्तान होंगे। एसएसपी सीआईडी यशवंत को ट्रांसफर कर 31 बटालियन पीएसी का सेनानायक बनाया गया है। लोकेश्वर सिंह का हाल ही में यूएन की एक संस्था में चयन हुआ था। अब उन्हें ट्रांसफर कर एसपी मुख्यालय बनाया गया है। उनके स्थान पर एसपी चमोली सर्वेश पंवार को पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है। उनके स्थान पर चमोली जिला पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी अब एसपी सुरजीत पंवार देखेंगे। एसपी उत्तरकाशी सरिता डोबाल का भी ट्रांसफर इंटेलीजेंस मुख्यालय कर दिया गया है। उत्तरकाशी एसपी अब कमलेश उपाध्याय को बनाया गया है।
पंकज गैरोला एसपी विकासनगर कत्याल एएसपी हल्द्वानी
एएसपी पंकज गैरोला को हरिद्वार एसपी सिटी से ट्रांसफर कर एसपी विकासनगर (एसपी देहात-2 देहरादून) बनाया गया है। काशीपुर से SP City अभय कुमार सिंह को अब एसपी सिटी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।एएसपी स्वप्न किशोर सिंह को एसपी एसटीएफ से ट्रांसफर कर एएसपी काशीपुर बनाया गया है। एएसपी प्रकाश चंद को हल्द्वानी से ट्रांसफर कर उप प्रधानाचार्य पीटीसी नरेंद्रनगर भेजा गया है। उनके स्थान पर अब एएसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल को भेजा गया है। रेनू लोहानी एसपी विकासनगर से ट्रांसफर कर आईआरबी द्वितीय भेजी गई हैं।
एएसपी मनीषा जोशी उप सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर से ट्रांसफर कर उपसेनानायक पीएसी हरिद्वार भेजा गया है। एएसपी कमला बिष्ट अब सीआईडी से हटाकर एएसपी विजिलेंस नैनीताल की जिम्मेदारी देखेंगी।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन