December 21, 2025

एडीजी डॉ. मुरुगेशन सख्त मोड में,बोला, ‘कानून व्यवस्था में ढिलाई बर्दाश्त नहीं!’ तीन साल से लंबित केस पर दिए सख्त निर्देश!”


हल्द्वानी से उत्तराखंड की सच्चाई की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

“अब ढिलाई नहीं चलेगी! अपराधियों पर गिरेगी गाज — पुलिस को चेताया एडीजी मुरुगेशन ने!”

हल्द्वानी के बहुउद्देशीय भवन में एडीजी डॉ. वी. मुरुगेशन ने की सख्त मीटिंग
कुमाऊं के दो बड़े जिले — नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के पुलिस कप्तानों को दिए दिशा निर्देश

एडीजी मुरुगेशन का साफ़ संदेश —

तीन साल से ज़्यादा पुराने केस अभी तक लंबित? अब नहीं चलेगा बहाना! जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज!”

महिला अपराध में ढिलाई, पुलिस की फाइलों में लापरवाही, या नशे के कारोबार में नरमी — अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी!”:एडीजी मुरुगेशन

बैठक के अंदर का माहौल:
एडीजी मुरुगेशन ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने वालों पर चढ़ाई का बिगुल बजा दिया।
खटीमा और नानकमत्ता थानाध्यक्षों को कड़ी चेतावनी

चोरी, नकबजनी एवं लूट-डकैती के मामलों में 100% रिकवरी सुनिश्चित की जाए। साथ ही थाना खटीमा व नानकमत्ता के थानाध्यक्षों को केस वर्कआउट/ रिकवरी के मामलों में शिथिलता पर कड़ी चेतावनी दी गई।

रिकवरी में लापरवाही बर्दाशत नही

मीटिंग में दिए गए तगड़े निर्देश:

  • महिला अपराधों में फ़ौरन एक्शन, दोषियों को कठोर सज़ा!
  • नशे का नेटवर्क तोड़ो
  • साइबर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
  • अब पुलिसिंग कागज़ों में नहीं, मैदान में दिखनी चाहिए!”

बैठक में मौजूद अधिकारी:
आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, आईजी सीसीटीएनएस सुनील मीणा, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा (नैनीताल), एसएसपी मणिकांत मिश्रा (ऊधमसिंहनगर) एसपी और सभी सीओ— कानून की क्लास में हुए हाज़िर!

अंत में एडीजी मुरुगेशन ने कहा कि

पुलिसिंग में ईमानदारी और तेज़ी ही असली ताकत है! जो काम नहीं करेगा, उसकी जगह कोई और करेगा!”


इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, और अज्ञात शवों की शिनाख्त की कार्यवाही तेज करने के निर्देश भी दिए। साथ ही साइबर क्राइम से निपटने के लिए 1930 हेल्पलाइन की सक्रियता बढ़ाने, तकनीकी जांच को मजबूत करने, और ठगी के मामलों में संपत्ति रिकवरी पर विशेष बल दिया गया।

बैठक में काशीपुर के पुलिस अधीक्षक अभय कुमार सिंह, हल्द्वानी एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ लालकुआ दीपशिखा अग्रवाल, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ नैनीताल अमित कुमार, सीओ रुद्रपुर प्रशांत कुमार, सीओ काशीपुर दीपक सिंह, सीओ पंतनगर डी. आर. वर्मा, सीओ सितारगंज भूपेंद्र सिंह धौनी, सीओ खटीमा विमल कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।