



दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 27 सितंबर को आयोजित अखिल भारतीय मुस्लिम महासम्मेलन पूरी तरह सफल रहा। इस सम्मेलन में देश के अलग-अलग राज्यों से, गांवों से, कस्बों से और शहरों से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। मंच पर बैठे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने देश की तरक्की, अखंडता और भाईचारे का पैगाम दिया। वक्ताओं ने साफ कहा कि भारत की असली ताकत उसकी विविधता है। यहां अलग-अलग भाषाएं बोली जाती हैं, अलग-अलग त्यौहार मनाए जाते हैं, अलग-अलग रंग और परंपराएं दिखाई देती हैं, लेकिन यही विविधता भारत को सबसे खास और सबसे मजबूत बनाती है।
उन्होंने कहा कि अगर हमें भारत को विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनाना है, तो हमें आपसी मतभेद भुलाकर, हिंसा और नफरत से दूर रहकर, एकता और भाईचारे के साथ आगे बढ़ना होगा। सम्मेलन में वक्ताओं ने आतंकवाद और दहशत को पूरी तरह खत्म करने का संकल्प दोहराया और कहा कि मुस्लिम समाज हमेशा से देश की तरक्की में सबसे आगे रहा है और आगे भी रहेगा।










दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम गवाह बना:नफरत के सौदागर हारेंगे और मोहब्बत का परचम लहराएगा!
हजारों की भीड़ ने एक ही आवाज़ बुलंद की भारत की अखंडता एकता ही विश्वगुरु बनने की असली कुंजी है।
डॉ. मोहम्मद हसन नूरी ने मंच से संदेश दिया,हिंसा छोड़ो, नफरत छोड़ो,मोहब्बत और भाईचारे से ही नया भारत बनेगा।
इस महासम्मेलन ने साबित कर दिया कि गंगा-जमुनी तहज़ीब ही हिंदुस्तान की असली पहचान है!एकता से ही भारत बनेगा विश्व गुरु।उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सदस्य व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश पश्चिम के संयोजक डॉ.मौहम्मद हसन नूरी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आरएसएस मुख्य संरक्षक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच डॉ. इंद्रेश कुमार,प्रमुख राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल अंसारी,राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. शालिनी अली,राष्ट्रीय संयोजक डॉ.शाहिद अख्तर के शॉल उड़ाकर स्वागत किया
काशीपुर से भी बड़ी संख्या में लोग इस सम्मेलन में शामिल हुए। बसों का काफिला दिल्ली आया था, जिन्हें नगर निगम के महापौर दीपक बाली ने झंडी दिखाकर रवाना किया था। उत्तराखण्ड वक़्फ़ बोर्ड के सदस्य और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के क्षेत्रीय संयोजक उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश पश्चिम के डॉ. मोहम्मद हसन नूरी ने कहा कि इस ऐतिहासिक सम्मेलन से यह संदेश गया है कि मुसलमान देश की ताकत हैं और हिंदुस्तान को विश्व गुरु बनाने की जिम्मेदारी हर भारतीय की है।,जाति और धर्म भले अलग हों, पर हमारा एक ही देश है,हिंदुस्तान इसलिए संगठन ने संकल्प लिया है — “एक बनो,नेक बनो”और समाज में भाईचारा कायम करने के काम में जुट जाओ, संगठन देश की एकता और अखण्डता की रक्षा तथा जनसेवा में निरन्तर सक्रिय है और विकास के लिए ठोस पहल कर रहा है। जो भी देशविरोधी गतिविधियाँ या हिंसा फैलाने के प्रयास होंगे,उनके खिलाफ संगठन कानूनी और शांतिपूर्ण तरीके से कड़ा रुख अपनाएगा। संदेश स्पष्ट है: हिंदुस्तान के लिए जियो और हिंदुस्तान के लिए काम करो,यही राह देश को तरक्की की ओर ले जाएगी
इस मौके पर नदीम मिर्जा बेग,मोहम्मद आरिफ खान,अजहर मलिक मोहम्मद अहमद अली अनवर नौशाद,मोहम्मद सलीम, हबीबुर्रहमान उर्फ बबलू, डॉ.मोहम्मद वासिफ आलमगीर एडवोकेट, दिलशाद हुसैन एडवोकेट, शमशेर खान,शाकिर अंसारी,रईस अहमद सैफी,मोहम्मद उसमान,सईद अहमद,अब्बास सैफी,इदरीश सैफी,साहिब सकलेनी, फिरोज खान, मौ यामीन, मौ युनुफ, मौ ताहिर, आदि लोग मौजूद थे


संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन