

काशीपुर। उत्तराखंड के यशस्वी एवं दूरदर्शी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन और सहयोग से नगर की तस्वीर बदल रही है। काशीपुर महापौर दीपक बाली के चहुमुखी विकास कार्यों से प्रभावित होकर कौशांबी कॉलोनी के लोगों ने उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।
अभिनंदन समारोह में दर्जनों स्त्री-पुरुषों ने एक स्वर में कहा कि मुख्यमंत्री धामी के अकथनीय सहयोग और महापौर दीपक बाली की लगन ने काशीपुर को विकास की नई दिशा दी है। जलभराव की समस्या हो या सड़क निर्माण—हर मुद्दे पर महापौर की तत्परता जनता के बीच उम्मीद की नई किरण जगाती है।

कॉलोनीवासियों ने कहा कि दीपक बाली ने यह साबित कर दिया है कि उनकी राजनीति “काम की नीति” पर टिकी है। जनता ने महापौर को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब साफ दिख रहा है—**काशीपुर बदल रहा है।**
मौके पर कॉलोनीवासियों ने महापौर को एक मांग पत्र सौंपते हुए कच्ची सड़कों के निर्माण और पार्कों के सौंदर्यकरण की मांग रखी। इस पर महापौर ने लोगों से ही पूछा कि पार्क किस रूप में चाहिए, और भरोसा दिलाया कि जैसा आप चाहेंगे, वैसा ही बनेगा। उन्होंने तत्काल नगर निगम अधिकारियों को नाप-तौल कर कार्ययोजना बनाने के आदेश भी दे डाले।
महापौर दीपक बाली ने कहा—
**“यह सब आपके आशीर्वाद और मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा का परिणाम है। जनता की सेवा ही मेरा धर्म है। जितना कहता हूं, उतना करता हूं। काशीपुर का हर अधूरा काम अब पूरा होगा।”**
उन्होंने पूर्व महापौर श्रीमती उषा चौधरी के योगदान का भी उल्लेख करते हुए कहा कि शहर के अधूरे कामों को पूरा करना ही उनकी प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारी श्रीमती मंजू यादव, कमलेंद्र चौधरी, कुलदीप सिंह, ओम प्रकाश, अशोक कुमार अग्रवाल, गुरदेव सिंह, पराग तायल, मनोज शर्मा, अमित जैन, अनिल पंत, यशवीर यादव, विनोद ठाकुर, अवनीश शर्मा, रमेश अरोड़ा, पार्षद रवि प्रजापति सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह ने किया।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन