January 11, 2026

काशीपुर महापौर दीपक बाली का बड़ा ऐलान“मिशन स्वच्छ वायु” में देशभर में चमका काशीपुर का नाम!

काशीपुर। देवभूमि उत्तराखंड के औद्योगिक और ऐतिहासिक शहर काशीपुर ने स्वच्छता और हरियाली के क्षेत्र में देशभर में अपनी अलग पहचान बना दी है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में काशीपुर ने 40 बड़े शहरों में से 18वाँ स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है।

महापौर दीपक बाली जो अपनी साफ छवि और दमदार नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं, नगर निगम सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह हमारी मंज़िल नहीं, बल्कि शुरुआत है। अब हमारा लक्ष्य है कि काशीपुर को देश के टॉप-10 क्लीन एयर सिटी में शामिल किया जाए।

 करोड़ों की योजनाओं का ऐलान

महापौर बाली ने शहरवासियों को भरोसा दिलाया कि आने वाले वित्तीय वर्ष में नगर निगम द्वारा कचरा निस्तारण, ठोस कचरा प्रबंधन केंद्र, ईवी रोड सफाई मशीन, पौधरोपण अभियान, मृत पशुओं के लिए आधुनिक श्मशान और स्वच्छता जागरूकता कैंपेन जैसी करोड़ों की योजनाएँ लागू करने जा रहा है।

उन्होंने साफ कहा कि 80% सड़कें बन चुकी हैं, बाकी भी जल्द गड्ढामुक्त होकर चमकेंगी। लेकिन असली ताकत नगर निगम नहीं, बल्कि जनता का सहयोग है। योजनाएँ कागज पर हम बनाते हैं, मगर उन्हें ज़मीनी हकीकत में बदलने वाली हमारी देवतुल्य जनता है।

जनता से अपील

महापौर ने नागरिकों से अपील की

 कचरा खुले में न जलाएँ

 सड़कों पर गंदगी न फैलाएँ

वृक्षारोपण और हरियाली में भागीदारी करें

स्वच्छ काशीपुर,स्वस्थ काशीपुर”

महापौर बाली का विज़न साफ है,हम अपने बच्चों को एक स्वच्छ, हरित और स्वस्थ काशीपुर देकर जाएँगे।”

आज काशीपुरवासियों के लिए यह गर्व का पल है कि उनका शहर राष्ट्रीय स्तर पर क्लीन एयर मॉडल सिटी” के रूप में पहचान बना रहा है और इसके पीछे सबसे बड़ा श्रेय जाता है महापौर दीपक बाली की दूरदृष्टि और जनसहयोग को

You may have missed