
कर्नाटक के बीदर जिले के औराद विधानसभा के पूर्व विधायक एक ठगी का शिकार हो गए. स्कैमर्स ने उन्हें व्हाट्सऐप कॉल कर डिजिटल अरेस्ट किया और उनसे 31 लाख रुपये लूट लिए. हालांकि, बाद में विधायक ने शक होने पर मामला पुलिस में दर्ज कराया, जिसके बाद से ठगों की तलाश की जा रही है.
टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल के साथ-साथ ठगी का धंधा भी चरम पर है. आज के समय में स्कैमर्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर लोगों को अलग-अलग तरह से चूना लगा रहे हैं. हाल ही में कर्नाटक के बीदर जिले के औराद विधानसभा के पूर्व विधायक भी ऐसी ही एक ठगी का शिकार हो गए. उन्हें स्कैमर्स ने एक हफ्ते तक डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 31 लाख रुपये लूट लिए.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्कैम 12 अगस्त की शाम 5 बजे शुरू हुआ, जब पूर्व विधायक को ठगों का व्हाट्सऐप कॉल आया. स्कैमर ने खुद को CBI ऑफिसर बताया और कहा कि उन पर मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का आरोप लगाया. स्कैमर ने विधायक से कहा कि उनके नाम पर बैंक अकाउंट और डेबिट कार्ड मिले हैं. उन लोगों ने यहां तक धमकी दी कि उनके खिलाफ मुंबई में केस दर्ज किया गया है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी.
रचा डिजिटल अरेस्ट का ड्रामा
हालांकि, विधायक ने खुद को इस मामले में निर्दोष बताया, जिसके बाद कॉल एक दूसरे शख्स को ट्रासफर कर दी गई. उसने अपना नाम नीरज कुमार बताया और कहा कि वह DCP है. उसने कहा कि आपकी उम्र और आपका बैकग्राउंड देखते हुए आपको डिजिटल अरेस्ट किया गया है. इसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल पर एक नकली पुलिस स्टेशन दिखाया गया और साथ ही नकली आईडी कार्ड और फाइल दिखाकर केस पर भरोसा दिलाया गया.

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories