December 21, 2025

धामी ने काशीपुर में प्रबुद्धजनों से किया संवाद,कहा-भारत दुनिया का सबसे तेज़ ग्रोथ इंजन

काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को काशीपुर में प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की नीति पर चलते हुए विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

धामी ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान ने देश को नई पहचान दी है। आज छोटी दुकानदार महिला भी मोबाइल से यूपीआई पेमेंट कर रही है और 55 करोड़ से अधिक लोग बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हालिया तिमाही के आंकड़े बताते हैं कि भारत 7.8% की जीडीपी वृद्धि दर के साथ दुनिया का सबसे तेज़ ग्रोथ इंजन है। उन्होंने धारा 370 हटाने, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और ट्रिपल तलाक खत्म करने जैसे फैसलों को ऐतिहासिक करार दिया।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में निवेश और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए काशीपुर में अरोमा पार्क, सितारगंज में प्लास्टिक पार्क, काशीपुर में इलैक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर, पंतनगर में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना की है।
साथ ही, स्टार्टअप्स को वेंचर फंड और यू-हब जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।

धामी ने कहा कि उत्तराखंड बेरोजगारी दर में कमी, समान नागरिक संहिता लागू करने और नकल-विरोधी कानून जैसे फैसलों से नई मिसाल कायम कर रहा है। प्रदेश में लैंड जिहाद पर कड़ी कार्रवाई कर 9 हजार एकड़ भूमि मुक्त कराई गई है और अवैध मदरसों पर सख्ती की गई है।

उन्होंने प्रबुद्धजनों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील करते हुए कहा कि पेन से लेकर अंतरिक्ष यान तक बनाने की क्षमता भारत के पास है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने काशीपुर के विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रबुद्धजनों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि इस नये कार्यक्रम कि शुरुआत काशीपुर से रही जो अब पूरे प्रदेश में चलेगा।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, शिव अरोरा, मेयर दीपक बाली, दर्जा राज्यमंत्री अनिल कपूर डब्बू,फरजाना बेगम, प्रदेश महामंत्री भाजपा खिलेन्द्र चौधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा मनोज पाल, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, डा शैलेन्द्र मोहन सिंघल, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, एएसपी निहारिका तोमर, अभय कुमार, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजन व जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।