
रामनगर। मोहननगर और तुमड़िया डेम क्षेत्र में उस वक्त माहौल गरम हो गया जब पत्रकार सलीम के खिलाफ झूठे और निराधार आरोप लगाकर एक वीडियो वायरल किया गया। वीडियो सामने आते ही जनता ने इसे साज़िश करार दिया और साफ़ कहा कि पूरा इलाका सलीम पत्रकार के साथ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिन चेहरों ने पत्रकार को बदनाम करने की कोशिश की है, असल में वही लोग लंबे समय से नशे और कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त हैं। अमर सिंह और सावन सिंह जैसे लोग खुलेआम अवैध भट्टी चला रहे हैं और रामनगर तक कच्ची शराब की सप्लाई कर रहे हैं। इनके खिलाफ रामनगर कोतवाली में पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
जनता का यह भी कहना है कि इन आरोपियों को नदीम वारसी नाम का तथाकथित पत्रकार संरक्षण देता है, जो कभी रामनगर कोतवाली और कभी नेताओं के दरवाज़े पर इन्हें लेकर पहुंचता है। समाज का माहौल बिगाड़ने वाली यह पूरी गैंग अब लकड़ी तस्करी के बड़े माफिया कुलवंत सिंह के साथ मिलकर सिंचाई विभाग की भूमि पर खड़े लाखों के पेड़ों को काटने की फिराक में है।
क्षेत्रीय लोगों ने साफ़ कहा कि सलीम पत्रकार और उनका परिवार हमेशा जनता के दुख-सुख में खड़ा रहा है और यही कारण है कि आज पूरी बस्ती उनके साथ खड़ी है। लोगों ने ऐलान किया है कि इस साज़िश को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
इस मुद्दे को लेकर कल मोहननगर के गुरुद्वारे में एक अहम बैठक रखी गई है। यहां से जनता का बड़ा जत्था रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपेगा और आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग करेगा।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन