December 21, 2025

मोहननगर और तुमड़िया डेम में गूंजा आक्रोश, सलीम पत्रकार के खिलाफ साज़िश बेनक़ाब!

रामनगर। मोहननगर और तुमड़िया डेम क्षेत्र में उस वक्त माहौल गरम हो गया जब पत्रकार सलीम के खिलाफ झूठे और निराधार आरोप लगाकर एक वीडियो वायरल किया गया। वीडियो सामने आते ही जनता ने इसे साज़िश करार दिया और साफ़ कहा कि पूरा इलाका सलीम पत्रकार के साथ है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिन चेहरों ने पत्रकार को बदनाम करने की कोशिश की है, असल में वही लोग लंबे समय से नशे और कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त हैं। अमर सिंह और सावन सिंह जैसे लोग खुलेआम अवैध भट्टी चला रहे हैं और रामनगर तक कच्ची शराब की सप्लाई कर रहे हैं। इनके खिलाफ रामनगर कोतवाली में पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

जनता का यह भी कहना है कि इन आरोपियों को नदीम वारसी नाम का तथाकथित पत्रकार संरक्षण देता है, जो कभी रामनगर कोतवाली और कभी नेताओं के दरवाज़े पर इन्हें लेकर पहुंचता है। समाज का माहौल बिगाड़ने वाली यह पूरी गैंग अब लकड़ी तस्करी के बड़े माफिया कुलवंत सिंह के साथ मिलकर सिंचाई विभाग की भूमि पर खड़े लाखों के पेड़ों को काटने की फिराक में है।

क्षेत्रीय लोगों ने साफ़ कहा कि सलीम पत्रकार और उनका परिवार हमेशा जनता के दुख-सुख में खड़ा रहा है और यही कारण है कि आज पूरी बस्ती उनके साथ खड़ी है। लोगों ने ऐलान किया है कि इस साज़िश को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

इस मुद्दे को लेकर कल मोहननगर के गुरुद्वारे में एक अहम बैठक रखी गई है। यहां से जनता का बड़ा जत्था रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपेगा और आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग करेगा।