January 11, 2026

Udham Singh Nagar News: रोटरी क्लब कॉर्बेट के अध्यक्ष बने डॉ. रवि सहोता

Udham Singh Nagar News: रोटरी क्लब कॉर्बेट के अध्यक्ष बने डॉ. रवि सहोता
काशीपुर। रोटरी क्लब कॉर्बेट की नई कार्यकारिणी में डॉ. रवि सहोता अध्यक्ष और राघव कपूर सचिव नियुक्त किए गए। रोटेरियन सुरुचि सक्सेना और दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कॉलर पहनाकर जिम्मेदारी सौंपी।

संस्थापक संरक्षक रोटेरियन अनिल घई और राजीव घई ने सभी सदस्यों को वर्षभर सेवा कार्यों में उत्साहपूर्वक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। रोटरी के राष्ट्र निर्माण प्रोजेक्ट के अंतर्गत तीन प्रतिष्ठित शिक्षाविदों झांसी राव, मनोज मिश्रा और बसंत वल्लभ भट्ट को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष डॉ. रवि सहोता ने वर्ष के लिए अपनी कार्ययोजना साझा की। यहां मनोज चौधरी, अनुराग सिंह, डॉ. अमरजीत सहनी, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. रश्मि, चरणप्रीत, सुखविंदर सिंह आदि रहे। ब्यूरो

You may have missed