December 21, 2025

बड़ा फेरबदल! 👉 उपनिरीक्षक रविन्द्र बिष्ट काशीपुर SOG प्रभारी से हटे, अब थानाध्यक्ष दिनेशपुर की कमान संभालेंगे

आरिफ खान की रिपोर्ट

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जनपद में पुलिस महकमे में फेरबदल किया गया है। सोमवार को जारी आदेश के तहत सात निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए हैं।

आदेश के अनुसार निरीक्षक राजेन्द्र सिंह डांगी को पुलिस लाइन रुद्रपुर से स्थानांतरित कर कोतवाली जसपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इसी तरह निरीक्षक रवि सेनी को पुलिस लाइन रुद्रपुर से हटाकर कोतवाली कुंडा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

निरीक्षक हरेंद्र चौधरी, जो अब तक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कुंडा थे, उन्हें प्रभारी एसओजी काशीपुर नियुक्त किया गया है। वहीं निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा को कोतवाली पंतनगर से हटाकर साइबर सेल प्रभारी, पुलिस कार्यालय रुद्रपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी को पुलिस लाइन रुद्रपुर से प्रभारी निरीक्षक केलाखेड़ा बनाया गया है।
उपनिरीक्षक नन्दन सिंह रावत को थानाध्यक्ष दिनेशपुर से हटाकर थानाध्यक्ष पंतनगर और उपनिरीक्षक रविन्द्र बिष्ट को प्रभारी एसओजी काशीपुर से हटाकर थानाध्यक्ष दिनेशपुर नियुक्त किया गया है।

पुलिस महकमे में हुए इन तबादलों के बाद कोतवाली और थानों में नई जिम्मेदारियों के साथ अधिकारियों की तैनाती हो गई है। माना जा रहा है कि इन बदलावों से कानून-व्यवस्था की व्यवस्था और मजबूत होगी।