January 11, 2026

गदरपुर में ‘संजीवनी’ बनी गरीबों की जीवनरेखा — मुफ्त इलाज, दवाइयां और अब एम्बुलेंस का तोहफ़ा!

*आरिफ खान की रिपोर्ट*

गदरपुर में संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
गदरपुर। गदरपुर क्षेत्र में रविवार को एक प्रेरणादायक और मानवीय पहल के तहत संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, अर्पण फाउंडेशन और प्रमुख हिंदी दैनिक कुमाऊँ केसरी के संयुक्त तत्वावधान

अर्पण फाउंडेशन और कुमाऊँ केसरी की पहल

समाजसेवी लाल मुहम्मद बादशाह ने एम्बुलेंस देने की घोषणा


गदरपुर की धरती पर रविवार को एक ऐसा इतिहास लिखा गया, जिसे लोग बरसों तक याद रखेंगे।
**संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल**, **अर्पण फाउंडेशन** और **कुमाऊं केसरी** की संयुक्त पहल ने गरीब, जरूरतमंद और दूरदराज के मरीजों के लिए *स्वास्थ्य सेवा का महाकुंभ* सजाया।



सुबह से ही शिविर में उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया — लोगों को सिर्फ इलाज नहीं, उम्मीद चाहिए… और संजीवनी ने वो उम्मीद बखूबी पूरी की।



**मुफ़्त इलाज + दवाइयां + जांचें** — शुगर, बीपी, ईसीजी, बोन डेंसिटी, खून की जांच… सब बिना एक रुपए लिए।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने हर मरीज को अपना समझकर इलाज किया — चाहे वो हड्डी का दर्द हो, दिल की तकलीफ़, बच्चों का स्वास्थ्य या महिलाओं की समस्याएं।

और सबसे बड़ा सरप्राइज — **प्रसिद्ध समाजसेवी लाल मुहम्मद बादशाह** ने गदरपुर की जनता के लिए **एम्बुलेंस दान करने की घोषणा** कर दी।
अब आपात स्थिति में मरीजों को शहर भागना नहीं पड़ेगा, संजीवनी की एम्बुलेंस सीधे आपके दरवाजे पर पहुंचेगी!

अस्पताल के एमडी **राज गुंबर ‘टीटू’** ने साफ कहा —
*”हम सिर्फ इलाज नहीं करते, हम भरोसा देते हैं कि आर्थिक मजबूरी कभी जिंदगी से बड़ी नहीं होगी।”*

यह सिर्फ एक शिविर नहीं था, बल्कि एक संदेश था —
*जब अस्पताल, समाजसेवी और मीडिया मिल जाएं… तो कोई भी गरीब इलाज से वंचित नहीं रह सकता।**

गदरपुर आज गर्व से कह सकता है — *“संजीवनी सिर्फ अस्पताल नहीं… ये हमारी सेहत की गारंटी है!”

You may have missed