December 21, 2025

Uttarakhand Cloud Brust:उत्तरकाशी में बादल फटने से बहुत बड़ी तबाही,अब तक 4 लोगों की मौत

बादल फटने से आई बाढ़: हे गंगा मैय्या ये क्या हो गया क्षमा करो; उत्तरकाशी में चीखपुकार से गूंजा गांव, तस्वीरें

उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में बादल फटने से खीरगंगा में भयंकर बाढ़ आ गई। आपदा में अब तक चार लोगों की मौत हुई है।

आरिफ खान की रिपोर्ट

हे गंगा मैय्या ये क्या हो गया माफ करो…उत्तरकाशी में चीखपुकार से धराली बाजार और गांव गूंज उठा गांव। धराली में आज प्रकृति का प्रकोप देखने को मिला। होटल और दुकानें मलबे में दब गए। खीरगंगा का पानी और मलबा सब कुछ बहा ले गाया। बादल फटने के बाद सामने आई तस्वीरें झकझोर कर रखने वाली हैं।

हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि कई लोगों के दबे होने की खबर है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव की खीरगंगा में मंगलवार को अचानक बादल फटने से खीरगंगा में आई बाढ़ ने भयंकर तबाही मचा दी। गांव की ओर बढ़ते सैलाब और मलबे से कई लोग दब गए। पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई, धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। राहत दल मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।

कई होटल और दुकानें जमींदोज हो गईं, स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।

बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। धराली उत्तरकाशी क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का सीएम धामी ने गहरा दुख जताया।

उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के पास उत्तरकाशी में बादल फटने की प्राथमिक सूचना प्राप्त हुई है। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने भारत सरकार को दो एमआई और एक चिनूक हेलिकॉप्टर राहत और बचाव कार्य के लिए देने का अनुरोध किया है।

Uttarkashi Cloud Burst Video: ‘भागो रे…’ उत्तरकाशी में बादल फटने का खौफनाक वीडियो सामने आया, देखें तबाही का मंजर
Uttarkashi Cloud Burst Video: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में धराली में बादल फटने से भारी तबाही मची है. अब तक चार लोगों की मौत की खबर है, तो कई लापता हुए हैं. राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. बादल फटने के बाद धराली खीर गंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे आस-पास के कई घर चपेट में आ गए. सोशल मीडिया पर कई खौफनाक वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर तबाही का मंजर साफ नजर आता है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नुकसान पर जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में हुए भारी नुकसान पर दुख जताया और प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि सेना, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तथा जिला प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं. धामी ने कहा कि वह निरंतर वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.