
आरिफ खान की रिपोर्ट
काशीपुर/रामनगर, 01 अगस्त 2025
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में अधिवक्ताओं की गूंज सिर्फ अदालतों तक सीमित नहीं रही — इस बार काशीपुर और रामनगर की पंचायतों में भी “वकालत की वाणी” ने जीत की मुहर लगा दी है!
🔹 धीमरखेड़ा (काशीपुर) से जीत दर्ज की है एडवोकेट सोनू कुमार ने
🔹 और आम पोखरा (रामनगर) से ग्राम प्रधान बने हैं एडवोकेट मनोज सिंह रावत
…और ये कोई साधारण जीत नहीं, ये अधिवक्ता समाज की एकजुटता और दमदार मौजूदगी की सुनामी है!
दोनों अधिवक्ता बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष हरीश नेगी और अधिवक्ता परिषद अध्यक्ष आनंद रस्तोगी जैसे सम्मानित और कुशल नेतृत्व के साए में वकालत के मैदान में तपकर अब पंचायत की बागडोर संभालने को तैयार हैं।
यही नहीं, पहले भी इनके सहयोगी एडवोकेट शमशेर अली की धर्मपत्नी ने बाजपुर नगरपालिका चुनाव में जीत हासिल कर अधिवक्ता समाज की शान बढ़ाई थी।
जीत की खुशी में काशीपुर और रामनगर के अधिवक्ताओं ने मिलकर ऐसा जश्न मनाया कि लग रहा था मानो अदालत की चौखट से उठकर लोकतंत्र के सिंहासन तक पहुंच गई हो अधिवक्ताओं की आवाज़!
बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश चौबे और सचिव निपेंदर चौधरी एडवोकेट ने इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए कहा —
“ये केवल चुनाव नहीं, अधिवक्ताओं की सेवा भावना, नेतृत्व क्षमता और समाज में बढ़ती भूमिका का प्रमाण है।”
जश्न में शामिल रहे ये चमकते चेहरे:
दुष्यंत चौहान, अभिताभ सक्सेना, समर्थ अग्रवाल, सुशील चौधरी, प्रयाग दर्शन रावत, नागेंद्र प्रताप सिंह नेगी, अस्तित्व रस्तोगी, प्रेम प्रकाश यादव, शिवम अग्रवाल, रोहित यादव, राकेश फरियाल, यश शर्मा, विकास अग्रवाल, विवेक जैन, उषा नेगी, अंजली रस्तोगी, सारिका अग्रवाल, पवन शर्मा सहित कई नामचीन अधिवक्ता।
अब संदेश साफ है – अदालत में कानून का ध्वज और पंचायत में नेतृत्व का परचम, दोनों पर अब अधिवक्ताओं की मोहर है!**
जो वकील आज पंचायत में जीत रहे हैं, वही कल समाज की दशा-दिशा तय करेंगे!

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन