January 11, 2026

कुंडा से हथियारों की तस्करी पर पुलिस का कड़ा वार, अवैध तमंचा और कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार!

आरिफ खान की रिपोर्ट

उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार की सूझबूझ और कार्रवाई ने फिर दिलाया सिस्टम पर भरोसा

उधम सिंह नगर,कुंडा

उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन “क्लीन एंड क्रैकडाउन” के तहत कुंडा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बाबरखेड़ा से कुदाइयोंवाला की ओर जाने वाले सुनसान रास्ते पर पुलिस ने एक हथियार तस्कर को धर दबोचा है। पकड़े गए अभियुक्त का नाम आज़म उर्फ नन्हें वाला (उम्र 23 वर्ष) बताया जा रहा है, जो ग्राम इस्लाम नगर का निवासी है।

मुखबिर की सटीक सूचना और उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार की फुर्ती, तफ्तीश और तेज़ निगाहों ने इस अपराधी को पुलिया के पास धर दबोचा, जिसके पास से एक देसी तमंचा (315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ थाना कुंडा में मु.अ.सं. 223/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पुलिस की चौकस टीम में रहे शामिल योद्धा

प्रभारी निरीक्षक श्री हरेन्द्र चौधरी
उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार(जिनकी मुस्तैदी ने इस ऑपरेशन को सफल बनाया)
अoउप.नि रवीश राम
कांस्टेबल कुंदन भौरियाल
कांस्टेबल धर्मेंद्र भारती

इस सफलता से यह साफ हो गया है कि उधम सिंह नगर पुलिस अब अपराधियों को उनकी मांद में घुसकर दबोच रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है “उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार जैसे जांबाज अफसरों की टीम अगर इसी जोश से काम करती रही, तो कुंडा अपराध मुक्त ज़ोन बनकर रहेगा।”

You may have missed