December 21, 2025

न्यूज़ीलैंड से ऑपरेट हो रहा था हथियारों का नेटवर्क, STF की काशीपुर में बड़ी कार्रवाई!

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर/उत्तराखण्ड की एसटीएफ ने एक और बार साबित कर दिया कि जब बात अवैध गतिविधियों की हो… तो उत्तराखण्ड पुलिस पीछे नहीं हटती, बल्कि जड़ से उखाड़ फेंकती है!
एसटीएफ ने 02 ऑटोमैटिक पिस्टल और 02 मैगजीन के साथ अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर को काशीपुर से दबोच लिया है!

मास्टरमाइंड बैठा था न्यूजीलैंड में… और सप्लाई हो रही थी उत्तराखण्ड में!

पकड़े गए आरोपी के कब्जे से दो ऑटोमैटिक पिस्टल (.32 बोर) और दो मैगजीन बरामद की गई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हर्ष शर्मा (उम्र 20 वर्ष), निवासी आर्य नगर, वार्ड 18, काशीपुर, जनपद उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि उक्त तस्कर न्यूजीलैंड में बैठे मुख्य सरगना गुरविंदर सिंह बाजवा उर्फ ‘गूरी’ के इशारे पर उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में हथियारों की आपूर्ति करता था।

पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ — यह युवक न्यूजीलैंड में बैठे गुरविंदर सिंह बाजवा उर्फ ‘गूरी’ के इशारों पर काम कर रहा था और पहले भी कई बार हथियारों की डिलीवरी कर चुका था।

STF की इस खुफिया कार्रवाई ने एक अंतरराष्ट्रीय हथियार सप्लाई नेटवर्क की जड़ें हिला दी हैं! कुमाऊँ यूनिट STF की तेज़तर्रार टीम ने थाना ITI की पुलिस के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

STF की ताक़त – SSP नवनीत सिंह भुल्लर की अगुवाई में बड़ी सफ़लता!

उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर चल रहे गैंगस्टर और अवैध हथियार विरोधी अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई। STF के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के कुशल नेतृत्व में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
STF के अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह और पुलिस उपाधीक्षक आर.बी. चमोला के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एम.पी. सिंह की अगुवाई वाली टीम ने आरोपी को धर दबोचा।

STF टीम ने दिखाई दमदार कार्रवाई

निरीक्षक एम.पी. सिंह
उप निरीक्षक के.जी. मठपाल
उप निरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी
सहायक उप निरीक्षक प्रकाश भगत
हेड कांस्टेबल: जगपाल सिंह, रियाज अख्तर, गोविंद बिष्ट, रविंद्र बिष्ट
कांस्टेबल: मोहित वर्मा, गुरवंत सिंह, दीपक भट्ट
चालक: संजय कुमार

थाना ITI की टीम भी रही सशक्त सहयोगी:

थाना अध्यक्ष श्री कुंदन रौतेला
उप निरीक्षक प्रकाश बिष्ट

  • STF का सख़्त संदेश:

उत्तराखण्ड में अब हथियार तस्करों की नहीं चलेगी! विदेश में बैठकर नेटवर्क चलाने वालों की भी अब खैर नहीं!”*
SSP नवनीत भुल्लर ने बताया कि STF अब इस केस में न्यूजीलैंड कनेक्शन की तह तक जाएगी और जल्द ही कई और खुलासे होंगे।

अपराधियों के लिए अलर्ट: STF की निगाहें अब और पैनी होंगी!

उत्तराखण्ड पुलिस की ये कार्यवाही सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं… बल्कि एक इंटरनेशनल साजिश के खिलाफ पहला वार है!
उत्तराखण्ड STF की ये सर्जिकल स्ट्राइक आने वाले समय में अपराध की कमर तोड़ने वाली साबित होगी।