December 21, 2025

KawadYatra2025:कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर!
काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर के लिए स्पेशल ट्रैफिक प्लान जारी


उत्तराखंड की सच्चाई | काशीपुर से आरिफ खान की रिपोर्ट

सावन की शुरुआत… और शिवभक्तों की आस्था अपने चरम पर!
शिव के जयकारों के साथ उत्तराखंड में एक बार फिर कांवड़ यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। लेकिन इस बार कुछ अलग है – क्योंकि मैदान में उतरी है *उधम सिंह नगर पुलिस*… पूरे एक्शन मोड में!

काशीपुर, बाजपुर और गदरपुर** को लेकर पुलिस ने जारी किया खास ट्रैफिक प्लान, ताकि कांवड़ियों की सुरक्षा में कोई कोताही न हो।

📆 **17 जुलाई से 23 जुलाई 2025** (महाशिवरात्रि तक), भारी वाहनों का प्रवेश *पूर्णतः प्रतिबंधित* रहेगा
🚛 बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली की ओर से आने-जाने वाले भारी वाहन अब जनपद की सीमा से बाहर ही रोक दिए जाएंगे।



**👮‍♂️ पुलिस का मिशन – श्रद्धा भी, सुरक्षा भी!**
*एसएसपी मणिकांत मिश्रा* की निगरानी में उधम सिंह नगर पुलिस ने फिर साबित कर दिया है कि वो सिर्फ कानून की रखवाली नहीं करते, बल्कि *श्रद्धा की सेवा* भी करते हैं

📢 *ड्यूटी नहीं… ये है तपस्या!*
हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात, हर मोड़ पर सुरक्षा की ढाल, हर यात्री के लिए चैन की सांस… यही है उधम सिंह नगर की पुलिस!



**🔱 कांवड़ यात्रा में कोई खलल नहीं – यही है मिशन
अगर शिव की कांवड़ यात्रा में कहीं कोई रुकावट आएगी… तो पुलिस पहले से तैयार है।

🛑 **धार्मिक आस्था, प्रशासनिक व्यवस्था और पुलिस की निष्ठा** – तीनों का संगम इस बार देखने को मिलेगा।



#UdhamsinghNagarPolice #ShivRatriAlert #KashipurTrafficPlan #PoliceAction #BreakingNews #ShivBhakti #MasaledarSamachar #UttarakhandKiSachchai**

यातायात प्लान सैक्टर-2 काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शिव भक्त कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए यातायात पुलिस काशीपुर द्वारा निम्न यातायात प्लान बनाया जाता है। जो दिनांक:-17.07.2025 से 23.07.2025 शिवरात्रि तक यातायात प्लान भारी वाहनों के आवागमन के लिए जनपद बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली जनपदों में कांवड़ के दृष्टिगत प्रतिबन्धित हेंगे।

> धामपुर (बिजनौर) से आने वाले व धामपुर को जाने वाले भारी वाहन नादेही व धर्मपुर बॉर्डर से आगे प्रतिबंधित रहेंगे।

> ठाकुरद्वारा से आने वाले व ठाकुरद्वारा को जाने वाले भारी वाहन सूर्या चौकी से आगे को प्रतिबंधित रहेंगे।

> मुरादाबाद, टांडा से आने वाले व मुरादाबाद को जाने वाले भारी वाहन चौकी पैगा से आगे को प्रतिबंधित रहेंगे।

> दढ़ियाल से आने वाले व दढ़ियाल को जाने वाले भारी वाहन लोहिया पुल पर प्रतिबंधित रहेंगे।

> रामनगर से आने वाले व रामनगर को जाने वाले भारी वाहन चौकी प्रतापपुर से आगे को प्रतिबंधित रहेंगे।

> हल्द्वानी से बाजपुर होते हुए आने वाले व हल्द्वानी को जाने वाले भारी वाहन चौकी बरहैनी से आगे को प्रतिबंधित रहेंगे।

> मोतियापुरा से गदरपुर को आने वाले व मोतियापुरा को जाने वाले भारी वाहन मोतियापुरा व मसीत से आगे को प्रतिबंधित रहेंगे।

> नवाबगंज से गदरपुर को आने वाले व नवाबगंज को जाने वाले भारी वाहन महतोष मोड़ से आगे को प्रतिबंधित रहेंगे।

> आवश्यक सेवाओं (दूध, गैस, फल, सब्जी, पैट्रोलियम पदार्थ आदि) को छोड़कर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे।
कांवड़ यात्रा के दौरान समस्त प्रकार का खनन का परिवहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

टोल प्लाजा कुण्डा, थाना कुण्डा, प्रतापपुर थाना काशीपुर, लोहियापुल और नेपा बॉर्डर, थाना आईटीआई, दोराहा और छुई मोड़, थाना बाजपुर, 7 हैवन होटल, थाना केलाखेड़ा, मोतियापुर व महतोष, थाना गदरपुर पर भारी वाहनों को रोककर वहीं पार्क किया जायेगा।