
आरिफ खान की रिपोर्ट
तनाव से नहीं, संवाद से जीत होगी : सीएम
संवाद ही समाधान — संवाद ऐप से पुलिसकर्मियों को मिलेगा सुरक्षित व गोपनीय मानसिक सहयोग
खटीमा-उत्तराखंड पुलिस बल के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर एक ऐतिहासिक पहल की शुरुआत हुई है। महिला आईपीएस अधिकारी व कुमायूं रेंज की आईजी रिद्धिम अग्रवाल द्वारा शुरू किए गए *’मिशन संवाद’* का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया, धामी ने कहा, आईजी कुमाऊं की यह पहल वास्तव में दूरदर्शिता और संवेदनशीलता का है प्रमाण इस अभिनव कार्यक्रम का उद्देश्य है – पुलिसकर्मियों के भीतर उत्पन्न तनाव, मानसिक दबाव और चुनौतियों से संवाद और परामर्श के ज़रिए प्रभावी ढंग से निपटना।
कार्यक्रम को तकनीकी और मनोवैज्ञानिक दृष्टि से तीन चरणों में लागू किया जाएगा, जिसमें कार्यशालाएं, व्यक्तिगत काउंसलिंग और ‘संवाद ऐप’ के माध्यम से सहयोग शामिल है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, *“उत्तराखंड पुलिस को मानसिक रूप से सशक्त बनाना समय की आवश्यकता है। हमारी सरकार ने पुलिस आवास निर्माण से लेकर बल के सशक्तिकरण तक कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। मिशन संवाद, इसी दिशा में एक और मजबूत कदम है।”*
* **प्रथम चरण** में नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में संवाद आधारित कार्यशालाएं चलाई जाएंगी।
* **द्वितीय चरण** में चिन्हित तनावग्रस्त कार्मिकों को योग, ध्यान और परामर्श से जोड़ा जाएगा।
* **तृतीय चरण** में गहन काउंसलिंग होगी, जिसमें पुलिसकर्मियों के परिजन भी शामिल किए जाएंगे।
इस प्रयास को सफल बनाने के लिए *’School of Life’* नामक गैर सरकारी संगठन की विशेषज्ञ टीम को जोड़ा गया है, जो मानसिक स्वास्थ्य और जीवनशैली पर वर्षों से काम कर रही है।
**संवाद ऐप — गोपनीयता के साथ सहयोग:**
पुलिसकर्मियों की सहायता हेतु तैयार *‘संवाद ऐप’* इस पहल की तकनीकी रीढ़ है। यह एक सुरक्षित और गोपनीय मंच है, जिसके माध्यम से कोई भी कर्मचारी कभी भी मानसिक या पेशेवर परेशानी साझा कर सकता है। ऐप में कर्मचारियों की पहचान गोपनीय रखी जाती है।
आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने कहा, *“हमारा उद्देश्य है पुलिस बल को मानसिक रूप से उतना ही मज़बूत बनाना जितना वह शारीरिक रूप से है। संवाद, विश्वास और सहयोग से ही तनाव का समाधान संभव है।”*
जिम्मेदार साथी के साथ आपके साथ खड़ा रहूंगा : धामी
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह यहां केवल मुख्य सेवक के रूप में नहीं आएं हैं, बल्कि एक जिम्मेदार साथी की तरह सामने खड़े हैं। कहा कि वह आपको और आपके परिजनों को कभी अकेला महसूस नहीं होने देंगे। यह उनका मेरा संकल्प है।
सीएम धामी ने इस विशिष्ट कार्यक्रम मिशन संवाद के आयोजन के लिए आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल सहित पूरे पुलिस विभाग को बधाई दी। कहा कि आईजी कुमाऊं की यह पहल वास्तव में दूरदर्शिता और संवेदनशीलता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि उन्हें अत्यंत प्रसन्नता है कि आप सभी पुलिस अधिकारी और जवान आज संवाद, सहानुभूति और सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा करने के लिए एकजुट हुए हैं।

इस कार्यक्रम की निगरानी और समन्वय के लिए कुमायूं क्षेत्र के प्रत्येक जिले में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
‘मिशन संवाद’ ना केवल उत्तराखंड पुलिस के लिए बल्कि पूरे देश की पुलिस व्यवस्थाओं के लिए एक प्रेरक मॉडल बन सकता है। महिला आईपीएस आईजी रिद्धिम अग्रवाल की यह पहल भारतीय पुलिस तंत्र में संवाद और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों को प्राथमिकता देने की नई दिशा दिखा रही है।
इस मौके पर रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा, दायित्वधारी अनिल कपूर डब्बू, पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष फरजाना बेगम, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, डीएम नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, देवेंद्र पींचा आदि मौजूद थे।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन