
आरिफ खान की रिपोर्ट
खटीमा/उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऐतिहासिक 4 साल के कार्यकाल की सफलता को लेकर पूरे प्रदेश में सराहना हो रही है। इसी कड़ी में काशीपुर नगर निगम के मेयर दीपक बाली ने खटीमा में मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बधाई दी
मेयर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व की जमकर तारीफ़ करते हुए कहा,

मुख्यमंत्री धामी ने जिस जोश, जूनून और विज़न के साथ उत्तराखंड को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है, वह अभूतपूर्व है। युवाओं, महिलाओं, किसानों और व्यापारियों,हर वर्ग के लिए उन्होंने जो योजनाएं लागू की हैं, वो आने वाले समय में उत्तराखंड को ‘आदर्श राज्य’ बनाएंगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मेयर बाली को काशीपुर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर शुभकामनाएं दीं और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का आह्वान किया।
मेयर बाली ने दिया जनता की आवाज़ को बुलंद रखने का भरोसा
इस मुलाकात के दौरान मेयर बाली ने काशीपुर शहर में बुनियादी ढांचे, स्मार्ट सिटी कार्यों और सफाई व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की और मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि
काशीपुर को उत्तराखंड का आदर्श नगर बनाने का हमारा सपना मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से ही संभव हो रहा है।
राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज़
इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में दीपक बाली की सक्रियता प्रदेश स्तर की राजनीति में उनकी मजबूत दावेदारी का संकेत दे रही है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर-चकबंदी कार्यालय में अव्यवस्था की खोली पोल,अली अनवर का बड़ा एक्शन,शिकायत सीधे CM पोर्टल पर
उत्तराखंड में “बाल स्वास्थ्य आपातकाल”बिगड़ते AQI पर IAP की चेतावनी“बच्चों की सांस से समझौता नहीं”डॉ. रवि सहोता बोले: गंदी हवा छोटे फेफड़ों की दुश्मन बन चुकी है
गदरपुर में ‘संजीवनी’ बनी गरीबों की जीवनरेखा — मुफ्त इलाज, दवाइयां और अब एम्बुलेंस का तोहफ़ा!