December 21, 2025

बाढ़ से जूझते बिहार में STF का जलवा,15 हज़ार का इनामी रेप आरोपी ‘टापू’ से धर दबोचा!

आरिफ खान की रिपोर्ट

देहरादून/उत्तराखंड STF ने एक बार फिर दिखाया अपना दम! रेप के मामले में एक साल से फरार चल रहे 15 हज़ार के इनामी अपराधी को STF ने प्रेमनगर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं रही STF के जांबाज़ जवानों ने एक किलोमीटर चौड़ी नदी को नाव से पार कर, टापू जैसे सुनसान इलाके में छिपे इस शातिर को दबोचा!

गिरफ्तार आरोपी
नीतीश चौधरी पुत्र गोसाई चौधरी, निवासी – ग्राम विल सिरवर, थाना महिषी, जिला सहरसा (बिहार), उम्र – 22 वर्ष।
यह अपराधी देहरादून के थाना प्रेमनगर में धारा 376 IPC के तहत दर्ज केस (FIR No. 164/24) में पिछले अगस्त से फरार चल रहा था। देहरादून पुलिस ने उस पर ₹15,000 का इनाम घोषित कर रखा था।

फिल्मी अंदाज़ में STF का ऑपरेशन
STF की टीम ने पिछले एक महीने से आरोपी की ट्रैकिंग शुरू की थी। बाढ़ के कारण मुश्किल हालात के बावजूद STF टीम ने स्थानीय भेष में नदियाँ पार कीं, और अंत में एक सुनसान टापू में छिपे आरोपी को गिरफ्तार किया। STF की कुमाऊं यूनिट की इस कार्यवाही ने अपराधियों में खलबली मचा दी है।

हीरो कौन? — हेड कांस्टेबल रियाज अख्तर
इस ऑपरेशन की जान माने जा रहे मुख्य आरक्षी रियाज अख्तर की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। चाहे तकनीकी निगरानी हो या ज़मीन पर फील्ड एक्शन, रियाज अख्तर ने हर मोर्चे पर कमाल कर दिखाया। उनके अनुभव और साहस के बिना यह मिशन मुमकिन न होता।

STF की गर्जना,अपराधियों की सर्जना!
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, STF नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह व पुलिस उपाधीक्षक आर.बी. चमोला की निगरानी में यह टीम गठित की गई थी।
टीम में शामिल थे: निरीक्षक एम.पी. सिंह, उपनिरीक्षक के.जी. मठपाल, हे.का. रविंद्र बिष्ट, हे.का. सुरेन्द्र कनवाल, और सर्विलांस एक्सपर्ट किशन चन्द्र।

थाना प्रेमनगर टीम का भी बड़ा योगदान
निरीक्षक सुरेंद्र सिंह राणा व कांस्टेबल रवि शंकर की सूझबूझ और STF के साथ तालमेल ने इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुँचाया।

DGP दीपम सेठ द्वारा घोषित इनामी अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत STF की यह एक और बड़ी सफलता है।
उत्तराखंड STF ने फिर साबित किया है

कोई भी अपराधी कितना भी चालाक हो, STF की पकड़ से बच नहीं सकता!