

आजमगढ़,(उत्तर प्रदेश)समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में अपने नये आवास और कार्यालय ‘PDA भवन’ का भव्य उद्घाटन किया। यह भवन अब सिर्फ उनका नया ठिकाना नहीं, बल्कि पूर्वांचल की राजनीति का नया पावर सेंटर बन गया है। सपा ने इसे 2027 विधानसभा चुनाव के मिशन हेडक्वार्टर के रूप में तैयार किया है।
68 बिस्वा ज़मीन पर खड़ा PDA भवन
आजमगढ़-फैजाबाद हाईवे पर अनवरगंज में बने इस विशाल भवन में आवासीय परिसर के साथ-साथ एक हाईटेक ट्रेनिंग सेंटर भी तैयार किया जा रहा है, जहां सपा कार्यकर्ताओं को जमीनी रणनीति से लेकर सोशल मीडिया तक की ट्रेनिंग दी जाएगी।
अखिलेश का योगी सरकार पर वार
पार्टी दफ्तर के उद्घाटन के मौके पर अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा:
मुख्यमंत्री अब आउटगोइंग मोड में हैं। दो डिप्टी सीएम हैं, जो उनकी टांग खींच रहे हैं। विधायक जनता से पीटे जा रहे हैं, एमएलसी को कमरे में बंद कर पीटा जा रहा है। कानून व्यवस्था का ये हाल है और जनता अब सपा को याद कर रही है।
PDA’ का नारा और रणनीति
अखिलेश ने PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को सत्ता की चाबी बताते हुए कहा –
आजकल कथा वाचकों का बजट करोड़ों में है, लेकिन PDA के लोग अब गरीब कथावाचकों को बुला रहे हैं। यही सच्चा समाजवाद है। PDA की एकजुटता ही बदलाव लाएगी
बीजेपी को दी खुली चुनौती
अखिलेश ने बीजेपी के आलीशान पार्टी ऑफिस पर तंज कसते हुए कहा:
हमने देखा है उनका कई मंज़िलों वाला ऑफिस… लेकिन आजमगढ़ का ये PDA भवन समाजवादियों का गर्व है। इस बार आजमगढ़ में बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा
राजनीतिक समीकरण
वर्तमान में सपा का आजमगढ़ की 10 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर कब्जा है। अब PDA भवन के माध्यम से पार्टी पूरे पूर्वांचल में सियासी धार तेज करने की तैयारी में है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
UP मुरादाबाद की सनसनीखेज क्राइम स्टोरी पढ़कर दहल जाएगा दिल!
UP News: BJP प्रत्याशी व पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह के निधन होने के बाद पहली बार उनके घर पहुंचे सीएम योगी
पूर्व सांसद कुँवर सर्वेश कुमार का निधन