May 28, 2025

एसटीएफ की बड़ी कामयाबी: तरसेम सिंह हत्याकांड में वांछित 25 हजार के इनामी बाबा अनूप सिंह गिरफ्तार!”

आरिफ खान की रिपोर्ट

उत्तराखंड,कहते ना कानून के हाथ बहुत लम्बे होते है ,,अपराध की दुनिया भले ही मखमली क्यों ना हो मगर सलाखों के पीछे जाना ही पड़ता है,तरसेम सिंह हत्याकांड के प्रमुख षड्यंत्रकारियों में शामिल और 25 हज़ार रुपये का इनामी अपराधी बाबा अनूप सिंह को उत्तराखण्ड एसटीएफ की टीम ने हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।

हत्या के बाद फरार चल रहे बाबा अनूप की तलाश में एसटीएफ ने पंजाब, यूपी और दिल्ली समेत कई राज्यों में दबिश दी। आखिरकार, उच्चस्तरीय खुफिया सूचना और मैनुअल पुलिसिंग की बदौलत इस ‘भगोड़े बाबा’ को पकड़ लिया गया। यह इस चर्चित हत्याकांड में दसवीं गिरफ्तारी है।

28 मार्च 2024 को ऊधमसिंह नगर के प्रसिद्ध डेरा कार सेवा श्री नानकमत्ता के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामला धार्मिक असहमति और शक्ति संघर्ष से जुड़ा हुआ माना गया। घटना के बाद पुलिस ने एक के बाद एक अपराधियों को पकड़ा, लेकिन बाबा अनूप सिंह लंबे समय से कानून से आंख-मिचौली खेलता रहा।

एसएसपी एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में काम कर रही टीम — निरीक्षक अबुल कलाम, 9 सदस्यीय यूनिट — ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से रामपुर (उ.प्र.) का निवासी है और ऊधमसिंह नगर में छिपा बैठा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि दिनांक 28/03/24 को डेरा कार सेवा श्री नानकमत्ता के डेरा प्रमुक जत्थेदार बाबा श्री तरसेम सिंह का कुछ व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जिस सम्बन्ध में नामजद थाना नानकमत्ता जनपद ऊधमसिंह नगर में मु.अ.सं. 83/24 धारा 120बी, 302, 34, 307 भादवि व 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कराया गया था। उक्त मुकदमें में पूर्व में 09 अपराधी पकड़े गए थे तथा उनका साथी बाबा अनूप सिंह तभी से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर द्वारा 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।  

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*

अनूप सिंह पुत्र सरदार रामसिंह निवासी नवाबगंज थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम रतनपुरा पो0ऑ0 प्रेमनगर थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंह नगर।

*गिरफ्तारी पुलिस टीमः-*

1. निरीक्षक अबुल कलाम

2. उ0नि0 यादविंदर सिंह बाजवा

3. उ0नि0 विद्या दत्त जोशी

4. अ0उ0नि0 संजय मेहरोत्रा

5.  हे0का0 सजॅय कुमार

6. हे0का0 महेन्द्र नेगी

7. हे0का0 बृजेन्द्र चौहान

8. का0 मोहन असवाल

9. का0 गोविन्द बल्लभ