
संवाददाता: सलीम अहमद साहिल
रामनगर में गैंग बनाकर अपनी साख जमाने वाले कुख्यात मंकू गैंग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गैंग लीडर योगेश सागर उर्फ मंकू सागर को पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह वही गैंग है, जो इलाके में मारपीट और दहशत फैलाने के लिए कुख्यात था। पूरा मामला 5 मार्च 2025 का है, जब टांडा मल्लू, रामनगर निवासी अब्दुल सलाम ने कोतवाली रामनगर में तहरीर दी। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR नंबर 70/25 विभिन्न धाराओं में दर्ज की। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गैंग इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए मारपीट, धमकी और अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था
कोतवाल अरुण कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक रामनगर को जैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश मिले, तत्काल प्रभाव से एक टीम गठित की गई। क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में आरोपी की तलाश शुरू हुई। कुख्यात गैंग लीडर योगेश सागर उर्फ मंकू सागर को पीरूमदारा अंडरपास के पास से धर दबोचा गया। उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस गिरफ्तारी के बाद मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 भी जोड़ दी गई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह रामनगर में अपना दबदबा बनाने के लिए गैंग बनाकर मारपीट और अपराध करता था। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। यह गैंग इलाके में काफी दहशत फैला रहा था। पुलिस की कार्रवाई सराहनीय है। अब हमें उम्मीद है कि माहौल शांत रहेगा।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया की हम किसी भी अपराधी को बख्शेंगे नहीं। रामनगर को अपराध मुक्त बनाने के लिए हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। रामनगर पुलिस की मुस्तैदी ने एक और अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। लेकिन अभी भी मंकू गैंग के कुछ सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। देखना होगा कि पुलिस इन्हें कब तक गिरफ्तार कर जेल की कालकोठरी मे भेजती है।

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
मीट प्रकरण…फरार भाजपा नेता स्कूटी से पहुंचे कोतवाली आत्मसमर्पण करने, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
हाईकोर्ट की रामनगर पुलिस को फटकार
भीड़ के आगे घुटने टेक गई खाकी,भीड़ के आगे क्यों झुकी पुलिस? चौकी के अंदर तोड़फोड़ पर उठे सवाल, कहा – “ऐसे पुलिसवाले फोर्स में रहने लायक नहीं”
रामनगर मालधनचौड़ क्षेत्र में बिजली चोरों पर विजिलेंस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: 13 लोग पकड़े गए, मुकदमा दर्ज।