
संवाददाता: सलीम अहमद साहिल
रामनगर। थाना हाजा पर वादी राजस्व उपनिरीक्षक रणवीर सिंह की तहरीर के आधार पर दिनांक 05 दिसंबर 2023 को एफआईआर संख्या 515/23 धारा 420/467/468/471 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा-निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले का अनावरण किया।
टीम ने अभियोग से संबंधित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया—
प्रकाश सिंह (59 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय पूरन सिंह, निवासी पनचक्की चौराहा, चोरपानी, थाना रामनगर, जिला नैनीताल।
मदन सिंह डोगरा (60 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय पूरन सिंह, निवासी उपरोक्त, हाल पता: C/O रमेश गुप्ता, रम्पुरा चौकी के पीछे, रुद्रपुर, जिला ऊधम सिंह नगर।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक जोगा सिंह
कान्स्टेबल संजय कुमार

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
मीट प्रकरण…फरार भाजपा नेता स्कूटी से पहुंचे कोतवाली आत्मसमर्पण करने, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
हाईकोर्ट की रामनगर पुलिस को फटकार
भीड़ के आगे घुटने टेक गई खाकी,भीड़ के आगे क्यों झुकी पुलिस? चौकी के अंदर तोड़फोड़ पर उठे सवाल, कहा – “ऐसे पुलिसवाले फोर्स में रहने लायक नहीं”
रामनगर मालधनचौड़ क्षेत्र में बिजली चोरों पर विजिलेंस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: 13 लोग पकड़े गए, मुकदमा दर्ज।