May 6, 2025

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर में करेंगे 100 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर पहुंचकर करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री धामी के काशीपुर आगमन को लेकर काशीपुर प्रशासन ने कमर कस ली है तो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी के तहत एडीएम ऊधम सिंह नगर और एसडीएम काशीपुर तथा एसपी काशीपुर ने तैयारियों का जायजा लिया।

आपको बताते चलें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को सुबह साढ़े 10 बजे काशीपुर नगर निगम प्रांगण में पहुंचेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी काशीपुर के विकास के प्रति अपना विशेष स्नेह और प्रेम प्रदर्शित कर करीब 100 करोड़ रूपयों के विकासीय कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जी-जान से जुट गए हैं।

आज देर शाम एडीएम ऊधम सिंह नगर के साथ साथ मुख्यमंत्री के ओएसडी राजू बिष्ट, काशीपुर नगर निगम के मेयर दीपक बाली, नगर निगम के प्रवक्ता और पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया के साथ एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह, एसपी अभय सिंह ने कार्यक्रम स्थल नगर निगम प्रांगण में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया ने कहा कि काशीपुर की जनता मुख्यमंत्री धामी के काशीपुर आगमन को लेकर बहुत उत्साहित हैं। वहीं काशीपुर नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी काशीपुर की जनता को 100 करोड़ रुपये के विकासीय कार्यों की सौगात देने आ रहे हैं।