March 11, 2025

काशीपुर को स्मार्ट, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने का बिगुल बजा

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर नगर निगम की बोर्ड बैठक: सफाई, विकास और सख्त फैसले
काशीपुर नगर निगम की आज दूसरी बोर्ड बैठक महापौर दीपक बाली की अध्यक्षता में हुई, जिसमें छह घंटे की चर्चा के बाद कई बड़े फैसले लिए गए। 39 में से 38 पार्षदों की मौजूदगी में बैठक मिनी विधानसभा जैसी नजर आई, जहां शहर के विकास और सफाई व्यवस्था को लेकर तीखी बहस हुई।

बैठक के बड़े फैसले:
✅ नगर निगम में मंदिर की स्थापना और धार्मिक स्थलों के पास कूड़ा पॉइंट हटेंगे।
✅ पार्षदों के घरों के बाहर बोर्ड, जिस पर सफाई नायक और पर्यावरण मित्रों के नंबर होंगे।
✅ नगर निगम के मुख्य गेट पर स्व. राजकुमार चौबे का नाम अंकित होगा।
✅ 1600 लोगों को रोजगार देने के लिए नगर निगम की जमीनों पर दुकानें बनाई जाएंगी।
✅ सफाई कंपनी को 60 दिन की चेतावनी, नहीं सुधरी व्यवस्था तो 20 साल का ठेका होगा रद्द।
✅ स्वर्ग वाहन की व्यवस्था पर चर्चा, जल्द होगा निर्णय।
✅ सिनेमाघरों पर टैक्स तीन गुना बढ़ाने की तैयारी, बकाया टैक्स 30 दिन में वसूला जाएगा।
✅ नगर निगम के गेस्ट हाउस का व्यावसायिक उपयोग करने का प्रस्ताव।

मिनी विधानसभा जैसा माहौल, महापौर ने सुनी हर पार्षद की बात
बैठक में विजय बॉबी, राशिद फारूकी, संदीप सिंह मोनू, पुष्कर बिष्ट, हुस्न जहां, वैशाली गुप्ता समेत कई पार्षदों ने अहम मुद्दे उठाए। नगर आयुक्त विवेक राय ने सवालों के जवाब दिए और विकास शर्मा ने संचालन किया ।

महापौर बोले – ‘मेरे लिए गाड़ी नहीं, पार्षदों के लिए अच्छा दफ्तर जरूरी’
जब पार्षदों ने महापौर के लिए नई इनोवा खरीदने की मांग रखी, तो दीपक बाली ने साफ कहा – “पहले पार्षदों का दफ्तर शानदार बनाओ, गाड़ी बाद में देखेंगे!” उनकी इस साफगोई ने सभी का दिल जीत लिया।

9 या 10 मार्च को काशीपुर आएंगे CM धामी, विकास के लिए मांगा सहयोग
महापौर ने बताया कि ₹135 करोड़ की विकास योजनाओं की फाइल शासन को भेजी जा चुकी है और ₹112 करोड़ की योजनाएं जल्द भेजी जाएंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष इन योजनाओं को रखकर अतिरिक्त आर्थिक मदद मांगी जाएगी।

मिनी विधानसभा जैसा माहौल, महापौर ने सुनी हर पार्षद की बात
बैठक में विजय बॉबी, राशिद फारूकी, संदीप सिंह मोनू, पुष्कर बिष्ट, हुस्न जहां, वैशाली गुप्ता समेत कई पार्षदों ने अहम मुद्दे उठाए। नगर आयुक्त विवेक राय ने सवालों के जवाब दिए और विकास शर्मा ने संचालन किया।बोर्ड बैठक में भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी समरपाल सिंह पंकज टंडन आदि भी मौजूद रहे।