November 23, 2024

Uttarakhand Ki Sachchai

A News Portal

हल्द्वानी मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश न्याय और इंसानियत की जीत: इमरान प्रतापगढ़ी

नई दिल्ली : कांग्रेस राज्य सांसद और अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने के उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि यह इंसानियत और न्याय की जीत है। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढी जो इस मामले में शुरू से ही सुप्रीम कोर्ट में पैरवी के लिए जुटे थे और हल्द्वानी की जनता के पक्ष में आवाज़ उठा रहे थे। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि इस मामले में अब तक उत्तराखंड की भाजपा सरकार का रुख बहुत खराब रहा है लेकिन अगर वो ‘सबका अपना पक्का मकान’ होने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे का सम्मान करेगी तो सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी के लोगो के साथ खड़ी होगी। कांग्रेस सांसद इमरान ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा, यह न्याय की जीत है, इंसानियत की जीत है हल्द्वानी के लोगो के सर से छत नहीं छीनी जायेगी,बच्चो के स्कूल नहीं टूटेंगे,अस्पताल नही टूटेगा,मंदिर मस्जिद धर्मशाला नहीं टूटेगी। शुक्रिया माननीय उच्चतम न्यायालय। बाद में उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार का रुख बहुत खराब रहा है और हैरत की बात है कि कोई भी राज्य सरकार अपने लोगो के खिलाफ कैसे हो सकती है वहां सिर्फ चार हजार से अधिक मकान ही नहीं बल्कि सरकारी स्कूल है,सरकारी अस्पताल है,सामुदायिक भवन है,ब्रिटिशकालीन एक मंदिर है,मस्जिद है,धर्मशाला है। इमरान प्रतापगढ़ी ने सवाल किया,आप बिना किसी योजना के सब कुछ कैसे उजाड़ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबको पक्के मकान देने का वादा करते हैं और उत्तराखंड में उनकी सरकार है इसलिए राज्य सरकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे को सच साबित करने के लिए हल्द्वानी की जनता के साथ खड़ा होकर दिखाना पड़ेगा,हालांकि मुझे इसकी उम्मीद बिल्कुल नही है आपको बताते चलें कि हल्द्वानी में 29 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाने के उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर उच्चतम न्यायालय ने रोक लगा दी है। आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में इमरान प्रतापगढ़ी के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश,महाराष्ट्र अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी अहमद खान, एआईसीसी मीडिया इंचार्ज अल्पसंख्यक विभाग अदनान अशरफ,लीगल विभाग की इंचार्ज एडवोकेट शम्स रेन मौजूद रहे