January 11, 2026

ठग विकास गुप्ता का खेल हो गया फेल

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर में पत्रकारिता की साख को ठेस पहुंचाने वाला एक बड़ा खुलासा सामने आया है। शहर के प्रसिद्ध प्रॉपर्टी डीलर सौरभ अग्रवाल ने आज प्रेस वार्ता के दौरान ने खुलासा किया है उनसे डरा धमका के ठगी करने वाला विकास गुप्ता खनन माफिया से मिला है शराब माफियाओं से मिला हुआ है उन्हें अपनी जान का भी खतरा बना हुआ है,उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है,मेरे साथ कोई भी बड़ी घटना हो सकती है उन्होंने कहा कि विकास गुप्ता ने ऐसे लोगों को जोड़ा जो मीडिया की आड़ में अवैध खनन का कार्य करते है, सूत्रों की मानें तो फेसबुकिया पत्रकार ठग विकास गुप्ता ने अपनी भीड़ बढ़ाने के लिए ऐसे लोगों को साथ जोड़ा,जो दिन में यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज की आईडी और माइक लेकर घूमते हैं, लेकिन रात होते ही इनकी भूमिका बदल जाती है।इन तथाकथित पत्रकारों का असली खेल रात में शुरू होता है, जब ये खनन की गाड़ियों की फील्डिंग करते हैं और अधिकारियों को गुमराह कर अवैध खनन में संलिप्त लोगों को मदद पहुंचाते हैं। दिन में अधिकारियों के साथ मेलजोल बढ़ाने वाले ये लोग रात के अंधेरे में उन्हीं अधिकारियों की फील्डिंग कर अवैध खनन की गाड़ियां पास कराते हैं।

जो खेल इसके अब तक नहीं खुल पाए उन खेलों में इसके साथ कुछ और फेसबुकिया पत्रकार भी शामिल है,जल्द एक-एक करके इसके सारे खेल खुल सकते हैं

अब इस खेल को बचाने के लिए कुछ फेसबुकिया पत्रकार भी मैदान में कूद पड़े हैं, जो लाइव आकर असली पत्रकारिता को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करेगा? क्या काशीपुर की पत्रकारिता को गंदा करने वालों पर कोई ठोस कार्रवाई होगी?

आला अधिकारियों को चाहिए कि इस पूरे खेल का संज्ञान लें और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें, ताकि काशीपुर की पत्रकारिता अपनी गरिमा और साख को बनाए रख सके

You may have missed