February 20, 2025

स्मार्ट मीटर पर बड़ा खुलासा! जनता को धोखा दे रही है सरकार?

काशीपुर: प्रदेश सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है! जसपुर नगर पालिका चेयरमैन और बसपा के पूर्व प्रत्याशी वसीम सिद्दीकी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार आम जनता की जेब पर डाका डाल रही है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ये स्मार्ट मीटर, प्रीपेड मीटर बन जाएंगे, यानी पहले रिचार्ज करो फिर बिजली जलाओ! ऐसे में गरीब और किसान जब पैसे के अभाव में रिचार्ज नहीं कर पाएंगे तो उनके घरों की बत्तियां गुल हो जाएंगी!

सरकार बताएं – जब दो साल पहले ही मीटर बदले गए थे, तो अब जनता के पैसों की बर्बादी क्यों?” – वसीम सिद्दीकी

बिजली के बिल में नया खेल?
सिद्दीकी ने सवाल उठाया कि बिजली विभाग फ्री में मीटर लगाने की बात कर रहा है, तो फिर दो महीने की सिक्योरिटी के नाम पर सरचार्ज क्यों वसूला जा रहा है? उन्होंने कहा कि इन मीटरों में एक खास चिप होगी, जो मोबाइल से कनेक्ट होगी, जिससे सरकार जनता पर पूरी तरह से नजर रख सकेगी!

गरीब और किसानों के लिए बड़ा संकट!
उन्होंने कहा कि किसान छह महीने में फसल उगाता है, जिसका भुगतान तीन महीने बाद होता है, तो इस बीच उसके घर की बिजली का रिचार्ज कौन करेगा? क्या सरकार किसानों और मजदूरों को अंधेरे में धकेलने की साजिश रच रही है?

सरकार दे जवाब!
सिद्दीकी ने साफ कहा कि सरकार को पहले जनता को यह संतुष्ट करना चाहिए कि ये सिर्फ स्मार्ट मीटर हैं, न कि प्रीपेड मीटर। वरना ये जनता के खिलाफ एक बड़ी साजिश साबित होगी!

तो क्या सरकार वाकई जनता को धोखा दे रही है? स्मार्ट मीटर के नाम पर खेल हो रहा है या फिर ये सिर्फ एक अफवाह है?