February 20, 2025

दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत, काशीपुर में जश्न का माहौल!

आरिफ खान की रिपोर्ट

काशीपुर-मोदी की गारंटी पर जनता ने जताया भरोसा, AAP का सूपड़ा साफ!दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। काशीपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त उत्साह के साथ विजय उत्सव मनाया। भाजपा मेयर दीपक बाली और वरिष्ठ भाजपा नेता दर्जा राज्य मंत्री राम मल्होत्रा के नेतृत्व में मिठाइयों का वितरण कर जीत की खुशी साझा की गई।दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल और AAP सरकार को करारा जवाब दे दिया है। पिछले कुछ वर्षों में केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी और घोटालों के जो आरोप लगे, उसका नतीजा अब चुनावी नतीजों में साफ दिख रहा है। दिल्ली की जनता अब ‘मोदी की गारंटी’ पर भरोसा जता रही है और देश के विकास के लिए भाजपा को खुलकर समर्थन दे रही है।
अरविंद केजरीवाल सरकार पर शराब घोटाले, फ्री बिजली-पानी की राजनीति और फर्जी वादों का आरोप लगता रहा है। जनता अब इन सबके खिलाफ खड़ी हो गई और वोट की ताकत से करारा जवाब दिया।
दर्जा राज्य मंत्री राम मल्होत्रा ने कहा कि झूठ की राजनीति करने वाले नेताओं के दिन लद चुके हैं!भाजपा मेयर दीपक बाली ने कहा कि बीजेपी की इस प्रचंड जीत के बाद अब दिल्ली में चहुँमुखी विकास की राह खुलेगी। मोदी सरकार की योजनाएं तेज़ी से लागू होंगी और दिल्ली को उसका वास्तविक हक मिलेगा।