
एंकर/विजुअल: चंपावत जिले के। लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत गुमदेश क्षेत्र के बसकुनि गांव में शुक्रवार देर रात एक गुलदार खेत में लगाए गए फंदे में फंस गया शनिवार सुबह भुवन सिंह धोनी ने अपने मकान के पास खेत में गुलदार को फंसे हुए देखा तो वह घबरा गए उनके द्वारा ग्रामीणों को सूचना दी गई जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई सूचना पर लोहाघाट रेंजर दीप जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां फंदे में फंसा गुलदार आक्रामक होकर दहाड़ रहा था टीम के पास ट्रेंकुलाइजर गन न होने की वजह से वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने में असमर्थ रही जिसके बाद पिथौरागढ़ से ट्रेंकुलाइजर गन सहित टीम बुलाई गई क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दीनू धोनी ने बताया टीम के द्वारा शाम 4:00 बजे के लगभग गन से गुलदार को बेहोश किया गया जिसके बाद बन कर्मियों के द्वारा बेहोश गुलदार को पिंजरे में डालकर रेस्क्यू किया गया रेंजर दीप जोशी ने बताया गुलदार का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया गुलदार पूरी तरह स्वस्थ है तथा गुलदार को टीम के द्वारा उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाएगा वहीं गुलदार के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों व वन विभाग के द्वारा राहत की सांस ली गई वहीं गुलदार को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे लोगों ने कहा चंपावत जिले में भी वन विभाग के पास ट्रेंकुलाइजर गन होनी चाहिए

संपादक – उत्तराखंड की सच्चाई
पता – काशीपुर, उत्तराखंड 244713
संपर्क – 98378 22435


More Stories
काशीपुर पुलिस–एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, ड्रग्स माफिया का बड़ा खेल उजागर, ट्रांसपोर्ट 18 पेटियों में छिपी थी 43,950 नशीले इंजेक्शन की खेप
मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत/सरकारी तौर पर सम्मानित नहीं किया,बल्कि अमर उजाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम “कुमाऊँ उदय 2025” में स्मृति-चिह्न (शील्ड) प्रदान की गई।
अलका पाल के महानगर अध्यक्ष बनने पर पाल समाज ने किया अभिनंदन